भीलवाड़ा - 29 सितंबर की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा - 29 सितंबर की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

भीलवाड़ा 29 सितमंबर 2023 । उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से संबधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल व् अन्य खबरे 

Newsराजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के लिए 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। इसके मद्देनजर आयोग द्वारा कुल 46 जिलों में 865 राजकीय तथा 1293 निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा हेतु जारी किया गया ई-प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहचान हेतु प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होवें। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश हेतु अनुमत किया जा सकता है। पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं होगी।

News-राजस्व मंत्री ने पातलियास एवं पीपली में 13 करोड़ 25 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने  विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पातलियास एवं पीपली में 13 करोड़ 25 लाख 12 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने पंचायत समिति सुवाणा में ग्राम पंचायत पातलियास एवं पीपली में ग्राम चोयलो का खेड़ा, दांताजटी, कचौलिया, कुम्हारिया, पातलियास, सुंडा का खेड़ा, सोला का खेड़ा, पाटनिया, जित्या, ब्रम्हपुरी, खेड़ी, पीपली, कलुंदिया, सियार, भग्गा का खेड़ा एवं बरसोलिया में जनसंपर्क जनसुनवाई एवं आमजन से संवाद किया

इस दौरान राजस्व मंत्री में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी एक्ट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी, ओल्ड पेंशन योजना, कामधेनु पशु बीमा, लम्पी रोग में 40-40 हजार रुपए की सहायता सहित अन्य फैसलों की पूरे देश में चर्चा है। केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अनुसरण भी किया जा रहा है। 


श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, नीतिगत निर्णयों, कानूनों और कुशल वित्तीय प्रबंधन से पिछले 5 वर्षों में प्रदेश की प्रगति कई गुणा हुई है। अब प्रगति की गति 10 गुना करने के लिए राजस्थान मिशन-2030 की शुरूआत की गई है। इसमें लोगों ने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं। इनका संकलन कर जनभावना अनुसार विजन-2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा। यहीं हमारे राजस्थान के विकास का मजबूत आधार बनेगा। 

इस अवसर पर सरपंच श्री राजेन्द्र कुमार , उप प्रधान श्यामलाल गुर्जर, पुर्व डेयरी अध्यक्ष श्री रतनलाल चौधरी, श्री जसवंत सिंह, श्री भेरू गाडरी, श्री छोटू जाट, सरपंच श्री जगदीश जाट, श्रीमती छोटी देवी, श्री शिवप्रताप सिंह, श्री अनिल सोलंकी, श्री राधेश्याम जाट , श्री नारायण जाट, श्री उदयलाल बलाई  तथा विभागीय अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहें।

News-सहायक अंग उपकरण वितरण शिविर 01 से 5 अक्टूबर तक

4844 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य

भीलवाडा एवं शाहपुरा जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों को डी.एम.एफ.टी. फण्ड से सहायक अंग उपकरण (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी एवं श्रवण यंत्र) उपलब्ध करवायें जा रहे है। इसके लिए 01 से 05 अक्टूबर तक ब्लॉकवार शिविर आयोजित कर सहायक अंग उपकरण वितरण किये जायेगे। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री सत्यपाल जांगिड़ ने बताया कि जिला कलक्टर की मंशा अनुरूप दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाकर दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन के सामान्य कार्य करने में आसानी होगी तथा जीवन में गतिशीलता बढेगी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के आयोजन की सूचना जिले के सभी दिव्यांगजनों के चेहरें पर मुस्कान ला रही है। इन शिविरों में 4844 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। *जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रथम चरण के शिविरः-* 01 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय, जहाजपुर में, 02 अक्टूबर को नगर परिषद परिसर, भीलवाडा एवं पंचायत समिति कार्यालय, कोटडी में, 03 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय, माण्डल में, 04 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय, रायपुर एवं पंचायत समिति कार्यालय, शाहपुरा में तथा 05 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय, बिजौलिया में यह शिविर आयोजित होगे।

News-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 02 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी चिकित्सालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि, 8ः30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित होगे। इसके पश्चात नगर विकास न्यास में प्रातः 9 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि कार्यक्रम तथा प्रातः 9ः15 बजे गांधीजी के प्रिय भजन तथा रामधुन कार्यक्रम का आयोजन होंगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा सचिव, नगर विकास न्यास को अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub