Bhilwara-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-3 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़ें Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में होंगे रन फॉर विकसित राजस्थान, रोजगार उत्सव, युवा सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रम

भीलवाड़ा, 03 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसंबर तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी और निर्देश दिये कि कार्यक्रमों में सभी विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये। सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारी करें और विभागीय गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से संपादित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान के अंतर्गत मैराथन आयोजित की जाएंगी। इसी दिन रोजगार उत्सव व युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे तथा पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा तथा जिला विकास पुस्तिका व सुजस के विशेषांक का विमोचन होगा।

13 दिसंबर को किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त हस्तांतरण, फार्म पाउंड, कुसुम बी, फव्वारा संयंत्रों की स्थापना एवं अन्य योजनाओं का अनुदान कार्यक्रम प्रस्तावित है तथा 14 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन होगा, जिसमें लखपति दीदी सम्मान, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, दिव्यांग स्कूटी वितरण सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं। साथ ही 15 दिसंबर को राज्य स्तर से विभिन्न शिलान्यास, लोकार्पण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने जिला विकास पुस्तिका तथा प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने विकास पुस्तिका एवं प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से समन्वय कर सफल आयोजन के लिए एडीपीआर को निर्देश दिए तथा पंच गौरव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उप वन संरक्षक, सहायक निदेशक उद्यानिकी, जिला खेल अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र तथा मांडलगढ़ एसडीएम सहित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिला विकास पुस्तिका एवं प्रदर्शनी में सभी विभागों की सहभागिता रहनी चाहिए तथा जिले की विकास यात्रा का बेहतरीन प्रदर्शन हो, यह कोशिश रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य से काम करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। जिला कलक्टर ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा को संबंधित नोडल अधिकारी नियुक्त करने और इसके सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन ओपी मेहरा, आईएएस भरत मीणा, एसडीएम दिव्यराज सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

News-पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का भव्य समापन

भीलवाड़ा जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता और महिला बाल विकास विभाग की ओर से जिले में आयोजित अमृता हॉट मेले का सोमवार को समापन हुआ।  जिला कलक्टर नमित मेहता ने मेले में शिरकत की और विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मेले में मिले अनुभव के बारे में चर्चा की और मेले में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। 

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अमृता हाट मेले में प्रदेश की विभिन्न जिलों से आई महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टॉलों की प्रशंसा की। उन्होंने राजीविका से जुड़ी महिलाओं के हुनर और टेलेंट की तारीफ की और कहा कि अमृता हाट मेला राज्य सरकार का एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से महिलाएं अपने हुनर को आमजन तक पहुंचाकर अच्छा मार्केट हासिल कर सकती हैं। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाड़ा रहे, जिन्होंने वर्तमान युग में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मेले में राजस्थानी संस्कृति की विरासत को संजोने की दिशा में बनी ठनी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मीना तिवारी, प्रतिभा दाधीच, मंजू शर्मा, किशोरी सेन, अंकिता माली, सीमा शर्मा और परिधि गुप्ता विजेता रहीं। मेले में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया।

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नगेंद्र तोलंबिया ने बताया कि मेले में कुल बिक्री 23,40,262 रुपये रही, जिसमें जय माता दी स्वयं सहायता समूह भीलवाड़ा की बिक्री 1,47,750 रुपये रही, जो प्रथम रहा। नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह अजमेर 1,32,423 रुपये की बिक्री के साथ द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि नाहर सिंह माता स्वयं सहायता समूह चित्तौड़गढ़ 1,19,522 रुपये की बिक्री के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इन्हें पुरस्कृत किया गया।

News-आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक ने जिले में विभागीय कार्यां की समीक्षा की

भीलवाड़ा, 03 दिसंबर। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनय सिंघवी ने उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ई-फाईल क्रियान्वयन, जनाधार योजना, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, मुख्यमंत्री ई ग्राम परियोजना एंव विभागीय प्रकाशन, संस्था आधार एवं अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा की। साथ ही जन आधार पंजीयन/संशोधन संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सांख्यिकीय डेटा के विषय में रचनात्मक परिणाम को संबंधित विभागों से साझा करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान सिंघवी ने राज्य सरकार द्वारा सभी राज्य कर्मचारियों की क्षमता वर्धन एंव कर्तव्यों के प्रभावी ढंग से पालन करनें हेतु पळव्ज् पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उपनिदेशक डॉ सोनल राज कोठारी भी उपस्थित रहे।

Newsचुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने अधिकारी-कार्मिक राज्य-स्तर पर सम्मानित होंगे

भीलवाडा/जयपुर, 3 दिसम्बर। प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन कार्य के दौरान अधिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और नवाचार-युक्त कार्य करने वाले अधिकारियों-कार्मिकों को ’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने पहली बार पुरस्कार के लिए कार्मिकों के चयन की प्रक्रिया को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2024 है।

महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर 1 जनवरी से 31 दिसम्बर, 2024 की अवधि में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्न श्रेणियों के तहत आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैंः-
1. जिला निर्वाचन अधिकारी
2. उप जिला निर्वाचन अधिकारी
3. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) पदेन जिला स्वीप प्रभारी
4. मास्टर ट्रेनर
5. मीडिया संबंधी कार्मिक
6. आईटी कार्मिक
7. सांख्यिकी कार्मिक
8. निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण संबंधी कार्मिक (एफएस/एसएसटी/पुलिस एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसी कार्मिक)
9. सेक्टर ऑफिसर
10. अन्य कोई भी विषय, जिसके अंतर्गत निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य किया गया है, से  सम्बंधित कार्मिक या अधिकारी.

उपरोक्त श्रेणियों के आवेदन सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा के साथ निर्वाचन विभाग को 15 दिसम्बर तक प्रस्तुत किए जाने हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

इसी प्रकार, बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर भी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस श्रेणी में आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्मिक द्वारा सीधे ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ई-मेल के माध्यम से भी प्रेषित किया जा सकेगा।  महाजन ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार आवेदन के प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट election.rajsathan.gov,in पर उपलब्ध है।
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal