Bhilwara-30 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-30 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिला कलक्टर नमित मेहता ने 5 करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से बन रहें सावित्री बाई फुले वाचनालय/डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी का किया अवलोकन
विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात, सिविल सर्विसेज और कॉम्पिटिशन एक्जाम की कोचिंग के लिए बन रहा स्मार्ट क्लास रूम

भीलवाड़ा, 30 जुलाई। सिविल सर्विसेज व अन्य कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। जिला प्रशासन द्वारा इनके लिए सावित्री बाई फुले वाचनालय/ डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी बनवाई जा रही है। जिसका कार्य आगामी कुछ महीनों में पूर्ण करवा लिया जाएगा। 

जिला कलक्टर मंगलवार सुबह लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की जांच करने प्रताप नगर स्कूल परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी, बाउंड्री वॉल, लिफ्ट, ग्लास रेलिंग, सेमिनार हॉल एवं  अन्य निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि सावित्री बाई फुले वाचनालय के नाम से बन रहे भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके लिए डीएमएफडी फंड से 5 करोड़ 79 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा की जल्द ही विद्यार्थियों को इस आधुनिक लाइब्रेरी की सौगात मिलेगी और उनको अध्ययन के लिए एक ही जगह पर हर तरह कि सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

छोटे बच्चों के लिए एक रीडिंग रूम व प्ले एरिया

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के बजट से प्रतापनगर स्कूल में तथा डीईओ ऑफिस के भवन के पास इस लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा हैं। इस डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी में युवाओं के लिए एक स्मार्ट क्लासरूम बन रहा है। इसमें देश-विदेश की ऑनलाइन जानकारी के साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं छोटे बच्चों के लिए एक रीडिंग रूम व प्ले एरिया का निर्माण भी किया जा रहा हैं।

सब्जेक्ट एक्सपर्ट के होंगे सेमिनार

साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर एक कैफेटेरिया भी बन रहा हैं। लाइब्रेरी में लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। फर्स्ट फ्लोर पर एक हॉल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग सबजेक्ट एक्सपर्ट की सेमिनार हो सकेगी। इससे ऐसे स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा जो कांपीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। वहीं पढ़ने की सुविधा नहीं होने पर कई स्टूडेंट्स प्राइवेट लाइब्रेरी में पढ़ने जाते हैं। ऐसे में अब इन स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। 

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस लाइब्रेरी का भवन लगभग 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। भवन में ग्राउंड फ्लोर पर रीडिंग हॉल, कैफेटेरिया, रीडिंग रूम, क्लासरूम, न्यूजपेपर/ मैग्जिन रूम के  अलावा रिसेप्शन, वेटिंग एरिया का निर्माण करवाया जा रहा हैं। साथ ही प्रथम तल पर कंप्यूटर और इंटरनेट एक्सेस वाला रीडिंग हॉल, रिक्रिएशनल स्पेस, रीडिंग रूम क्लासरूम और वेटिंग एरिया का निर्माण प्रगतिरत हैं।

एडीपीसी समसा योगेश पारीक ने बताया कि लाइब्रेरी में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी व कोचिंग के लिए विभिन्न संस्थानों से बुक्स मंगवाई जा रहीं है तथा ऑनलाइन क्लास भी चलेगी। इस लाइब्रेरी का रख-रखाव यूआईटी करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग लाइब्रेरियन उपलब्ध कराएगा।

News-जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक का मांडलगढ़ दौरा

भीलवाड़ा, 30 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जिले में आमजन को चिकित्सा सुविधा का समय पर लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच करने जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के साथ मंगलवार को बीगोद के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

जिला कलक्टर ने मॉडल सीएचसी की तर्ज पर विकसित किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुए विकास कार्य का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने सीएचसी में दवा वितरण केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक कक्ष, एक्स रे रूम, प्रयोगशाला कक्ष तथा वार्ड में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, संस्थागत डिलीवरी की जानकारी ली, साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था देखी। जिला कलक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की और इसी प्रकार सफाई व्यवस्था मेंटेन करने के निर्देश दिए।

करंज का पौधा लगाया, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण की अपील की

इसके पश्चात जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकुंदपुरिया में वृक्षमाला नदी तट संरक्षण महाअभियान के तहत नरेगा के माध्यम से लगाए गए 2200 पौधो का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर करंज के पौधे भी लगाए। उन्होंने आमजन से माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सघन वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।इस दौरान मांडलगढ़ एसडीएम अजीत सिंह,तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal