News-बिना अनुज्ञापत्र के अवैध उर्वरक के कारोबार पर कृषि विभाग की कार्यवाही
भीलवाड़ा। कृषि मंत्री किरोडी लाल मीणा के निर्देश पर राज्य में अवैध, नकली उर्वरक, बीज, कीटनाशी पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार जि.प. विनोद कुमार जैन ने बताया कि इसी क्रम में संयुक्त निदेशक कृषि (गु.नि.) के.के. मंगल के निर्देशानुसार जिलें में संचालित गुण नियन्त्रण अभियान अन्तर्गत शुक्रवार 27 जून को जिलें में पंचायत समिति बनेडा के ग्राम पंचायत खेडलिया के गॉव कालसास में नकली खाद बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर कृषि विभागीय टीम मौके पर सायं 7 बजे निरीक्षण करनें पहुंची।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मिश्री नाथ पुत्र कजोड़ नाथ की टायर पंचर की दुकान पर 'नव किसान बायोकेम, झालर की घाटी, कानपुर मादड़ी, तहसील गिर्वा, उदयपुर' द्वारा आपूर्ति किए गए 19 बैग जैव उर्वरक/ऑर्गेनिक उर्वरक पाए गए। प्रथम दृष्टया यह उर्वरक गलत पैकिंग विवरण तथा बिना अनुज्ञापत्र के रखे हुए पाए गए, जो एफसीओ 1985 की धारा 7, 8 एवं 19 (C)(ii) का स्पष्ट उल्लंघन है। इस पर कार्यवाही करते हुए उर्वरक जब्त कर ग्राम सेवा सहकारी समिति, खेडलिया को सुपुर्द किए गए तथा नमूनों को परीक्षण हेतु लिया गया। साथ ही, संबंधित पुलिस थाना में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मौके पर टीम में उषा मीणा सहायक निदेशक कृषि (वि.), किशन गोपाल जाट सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय), रमेश चौधरी कृषि अधिकारी (सामान्य), प्रभु लाल जाट कृषि अधिकारी (फसल), भगवत सिंह राणावत कृषि अधिकारी (पौ.सं.), तथा अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।
कृषि विभाग ने कृषको से अपील की है कि इस प्रकार के बायो डीएपी बायो एनपीके जिनकों डीएपी के नाम से बेचा जा रहा हों तों भ्रमित नही हों तथा कही भी इस प्रकार के अवैध उर्वरक हो तो तत्काल कृषि विभाग को सूचित करें।
News-मास्टर ट्रेनर्स का ऑनलाईन प्रशिक्षण 1 जुलाई को
भीलवाड़ा, 30 जून। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मास्टर ट्रेनर्स का ऑनलाईन प्रशिक्षण 1 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक के मध्य डीओआईटी के माध्यम से राज्य स्तर से होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बीएलओं को 3 जुलाई से 17 जुलाई के मध्य जिला तथा विधानसभा स्तर पर सम्पन्न किये जाने वाले प्रशिक्षण दिनांक 3,4,7,8,9,14 एवं 15 जुलाई को आयोजित किये जायेगे।
News-राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष देवनानी रहे भीलवाड़ा जिले के दौरे पर
भीलवाड़ा। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। विधानसभा अध्यक्ष हरिसेवा उदासीन आश्रम पहुंच कर सतगुरूओं के दर पर संतो-महापुरूषो का आशीर्वाद प्राप्त किया। हरिसेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में आराध्य सतगुरूओं के चार दिवसीय वार्षिक उत्सव के अन्तर्गत अन्तिम दिन रविवार को बाबा गंगाराम साहब जी की 29वीं वार्षिक बरसी हर्षोल्लास और आनंदपूर्वक मनाई गई जिसमे देवनानी ने भाग लिया।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष देवनानी ने उद्बोधन में कहा कि परिवार में श्रीराम चरित्र मानस और गीता अवश्य होनी चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी चरित्रवान और संस्कारवान बनेगी। साथ ही उन्होंने विधानसभा में बनवाई गई संविधान गैलेरी और अजमेर शहर में अग्रेंजो व मुगलकालीन स्थानो के नामो को सनातन संस्कृति संबंधित से प्रतिस्थापित करने संबंधी जानकारी दी।
कार्यक्रम में राष्ट्र, धर्म व समाज हित में सदैव दान की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए। दान से ही जीवन में शान्ति और आनन्द की प्राप्ति होती है। भारत विश्व गुरू था, विश्व गुरू है एवं विश्व गुरू बना रहेगा, यह सनातन की शक्ति ही है। यह विचार महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने गुरूओं के वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्रकट किये। उन्होंने भजन बाबा हरिराम बाबा शेवाराम बाबा गंगाराम तुहिंजे दर ते झले बिठा आहियूं झोली प्रस्तुत करते हुए अपने सतगुरूओं की महिमा का बखान किया और कहा कि उन्होंने दान से प्राप्त राशि को सदैव ही धर्म, राष्ट्र एवं परोपकारी कार्यो में ही लगाया।
इसके अतिरिक्त आश्रम के संत मयाराम, संत गोविन्दराम, बालक इन्द्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल व मिहिर ने भी स्वामी जी के सान्निध्य में अपने सतगुरूओं का गुणगान किया। प्रातःकाल श्रद्धालुओं ने सतगुरूओं की समाधियों, धूणा साहब, आसण साहब, झण्डा साहब, श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर पर पूजन अर्चन कर शीश निवाया। हवन यज्ञ में संतो ने आहूतियां दी। अखण्ड पाठ सम्पूर्ण होने पर भोग साहिब पड़ा। श्री श्रीचंद्र मात्रा साहब वाणी का वाचन हुआ। अन्न क्षेत्र की सेवा सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उज्जैन के श्रीमहंत आत्मदास उदासीन, अजमेर के श्रीमहंत स्वरूपदास उदासीन, पुष्कर के श्रीमहंत हनुमानराम उदासीन, किशनगढ़ के महंत श्यामदास, सुल्तानपुर के लक्खी साईं, गांधीधाम के संत दर्शनदास, राजकोट के स्वामी अमरलाल, इन्दौर के स्वामी मोहनदास संत संतदास चंदन, अजमेर के स्वामी ईश्वरदास, स्वामी अर्जुनदास, स्वामी आत्मदास एवं उदासीन निर्वाण मण्डल के अनेक संत महात्माओं ने संगत को दर्शन लाभ प्रदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal