Bhilwara:शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री जिले के दौरे पर


Bhilwara:शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री जिले के दौरे पर 

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री जिले के दौरे पर 

भीलवाड़ा, 30 मई। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने जहाजपुर के पंचायत समिति कार्यालय से प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम जारी किया ।

मंत्री दिलावर ने परीक्षा परिणाम जारी करने के पश्चात कहा कि राजस्थान प्रदेश में शिक्षा में नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम वाले समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने में अहम योगदान देने वाले अध्यापकों व अन्य स्टाफ की भी सराहना की।

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 5 की वर्ष 2025 की परीक्षा का आयोजन  07 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक राज्य के निर्धारित 18,598 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इस परीक्षा में कुल 13,30,190 (तेरह लाख तीस हजार एक सौ नब्बे) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 12,96,495 (बारह लाख छियानवें हजार चार सौ पचानवें) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 97.47% रहा, जिसमें गत वर्ष की तुलना में लगभग 0.41% की वृद्धि उपलब्धि रही है। कुल उत्तीर्ण परीक्षा परिणाम में छात्रो का उत्तीर्णता का प्रतिशत 97.29% रहा जबकि छात्राओं का 97.66% रहा है।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि छात्रों की तुलना में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 0.37% श्रेष्ठतर रहा है। प्रविष्ट समस्त परीक्षार्थियों में से कुल 2145 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है, जिनका परिणाम पृथक् से जारी किया जायेगा। कुल 31550 परीक्षार्थी एक या अधिक विषयों में पूरक श्रेणी में वर्गीकृत हुए हैं, जिनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जावेगा। इस परीक्षा के परिणाम में परीक्षार्थियों की अंकतालिका में अंकों का अंकन न किया जाकर ग्रेड अनुसार ग्रेड तालिका जारी की जाती है। 

विकास अधिकारियों की ली बैठक

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर ने कार्यक्रम के पश्चात पंचायत समिति कार्यालय में ही जिले के समस्त विकास अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री दिलावर ने विकास अधिकारियों से पूर्णतया साफ एवं स्वच्छता वाली ग्राम पंचायतो की जानकारी ली।  उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी समय में भीलवाड़ा जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में प्रतिदिन साफ-सफाई हो, पॉलिथीन या कचरा सार्वजनिक जगहों पर ना रहे एवं व्यर्थ में गंदा पानी रास्ते में ना भरा रहना सुनिश्चित करें ।

हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारियों की समीक्षा की

शिक्षा का पंचायती राज मंत्री ने आगामी मानसून में शुरू होने वाले हरियालो राजस्थान अभियान की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने तैयारियो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि तय लक्ष्यों के अनुरूप ग्राम पंचायतो द्वारा पौधे लगाने की आवश्यक तैयारियां गड्ढे खुदवाना, जगह का चिन्हीकरण करना इत्यादि कार्य जल्द पूरा करें।

सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हरियालो राजस्थान अभियान की समय पर समस्त जरूरी तैयारियां पूरी कर सफल बनाये। अधिकारी फील्ड में रहकर ज्यादा से ज्यादा प्रभावी मॉनिटरिंग करें एवं पात्र आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें ।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू, जहाजपुर पंचायत समिति प्रधान कौशल देवी शर्मा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal