भीलवाड़ा-30 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-30 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

News-जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना स्थल का अवलोकन

भीलवाड़ा 29 नवम्बर 2023। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बुधवार को राजकीय  पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में मतगणना स्थल का अवलोकन किया तथा सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतगणना स्थल पर अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना को सजग एवं सतर्कता और पारदर्शी प्रक्रिया से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियों के लिए निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति, मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से कर ली जाए।

इस अवसर जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह ने सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंधन, प्रवेश एवं निकासी, वाहन पार्किंग सहित मतगणना से जुड़ी अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट ने मतगणना दिवस की तैयारियों के बारे में बताते हुए भीलवाड़ा, सहाड़ा, माण्डल, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद तथा माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित कक्षों में लगाई गई टेबलों के अतिरिक्त परिसर में स्थापित किए गये पर्यवेक्षक कक्ष, सांख्यिकी कक्ष, सूचना विज्ञान कक्ष एवं मीडिया कक्ष आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  

इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती वंदना खोरवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल सिंह सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal