Bhilwara-30 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-30 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-राज्य सरकार द्वारा दीपावली पर राजकीय मंदिरों में दीपोत्सव पर्व का भव्यता से होगा आयोजन

भीलवाड़ा, 30 अक्टूबर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग द्वारा इस वर्ष दीपावली के पावन पर्व पर देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों एवं राजकीय आत्मनिर्भर मंदिरों में दीपावली पर पाँच दिवसीय दीपोत्सव पर्व भव्यता से मनाने का निर्णय लिया है।

देवस्थान विभाग अजमेर के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि इस वर्ष राजकीय मंदिरों को दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास एवं भव्यता से मनाने हेतु राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिरों में विशेष साफ-सफाई, लाईट डेकोरेशन, फ्ल्वार डेकोरशन तथा मंदिरों में विशेष आरती, प्रसादी एवं अन्नकूट आदि कार्यक्रमों को करवाने के निर्देश जारी किये गये है एवं इन कार्यों को करने हेतु प्रत्येक मंदिर को राशि रूपये 1,75,000/- की दर से बजट का आवंटन किया गया है। इस प्रकार पूरे प्रदेश में कुल 593 राजकीय आत्मनिर्भर एवं प्रत्यक्ष प्रभार मंदिरों हेतु राशि रूपये 10,37,75,000/- राशि का ऐतिहासिक बजट आवंटन किया गया है।

देवस्थान विभाग अजमेर संभाग के अधीन कुल 22 राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिर है जिनमें पाँच दिवसीय दीपोत्सव मनाने हेतु प्रति मंदिर 1,75,000/- की दर से कुल 38,50,000/- का बजट आवंटन किया गया है।

अजमेर संभाग में अजमेर जिले के किशनगढ़ एवं रलवता के कुल तीन राजकीय मंदिरों, जहाजपुर एवं शक्करगढ़ में स्थित पाँच राजकीय मंदिरों, आसीन्द स्थित ग्यारह राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के मंदिरों, भीलवाड़ा के माण्डलगढ़ स्थित चारभुजा जी (सिंगोली श्याम जी) एवं श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर टोडारायसिंह, केकड़ी के मंदिरों में पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से इस त्यौहार को मनाया जायेगा। मंदिरों में विशेष साज-सज्जा, साफ-सफाई. लाईट डेकोरेशन, विशेष आरती, प्रसादी, अन्नकूट के कार्यक्रम करवाने हेतु कार्यदेश जारी किये जा चुके है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal