भीलवाड़ा - 4 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा - 4 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से जुडी खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
bhilwara

भीलवाड़ा  4 अक्टूबर 2023। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा  ज़िले से जुडी प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध एवं खेल से जुडी खबरे

News-राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भीलवाड़ा ने जीते 5 पदक

1 से 3 अक्टूबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भीलवाड़ा के प्रतिभागियों ने 5 पदक जीत भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया। महोत्सव के दौरान फड़ चित्रकारी में राज्यभर में प्रथम स्थान हर्ष छिपा ने प्राप्त किया वही इसी विधा में तृतीय स्थान देव सोनी ने प्राप्त किया। भित्तिचित्र में वेदिका शुक्ला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अलगोचा वादन में फोरू लाल वैष्णव, फोटोग्राफी में लक्ष्य त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किये ।

जिला टीम प्रभारी गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि पूरे राज्यभर से तकरीबन 6500 प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव में भाग लिया साथ ही भीलवाड़ा जिले से कुल 110 प्रतिभागियों ने इस युवा महोत्सव में भाग लिया।

भीलवाड़ा आने पर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक योगेश पारीक एवं सहायक परियोजना समन्वयक दिनेश कोली ने सभी विजेताओं का स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

News-जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद टॉउन हॉल में होगा आयोजित

राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास, प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने इस हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य के लिए विजन दस्तावेज- 2030 तैयार किया गया है। इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझाव तथा प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया गया है ।

राजस्थान मिशन -2030 विजन डॉक्यूमेंट को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम कॉमर्स कॉलेज, जयपुर से जारी किया जाएगा।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान मिशन -2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को नगर परिषद टॉउन हॉल में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा हितधारकों एवं युवाओं से संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम से आमजन को अधिकाधिक जोड़ने के लिए कार्यक्रम का प्रसारण ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए।

News-राष्ट्र स्तरीय गांधी दर्शन एवं किसान सम्मेलन आयोजित

शांति एवं अंहिसा प्रकोष्ठ सीकर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र स्तरीय गांधी दर्शन एवं किसान सम्मेलन का आयोजन प्रधानजी का जाव, सीकर में आयोजित किया गया।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा जिले से शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री त्रिपाठी के नेतृत्व में जिले के 50 प्रतिभागी शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्य तथा गांधी विचारक व किसानों ने भाग लिया। जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन में गांधी दर्शन से जुड़े विचारकों, अन्तर्राज्यीय किसानों के प्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याओं, कृषि में हुये नवाचारों को लेकर मंथन किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के करीब 1500 प्रतिनिधियों ने किसान सम्मेलन में भाग लिया। राष्ट्र स्तरीय गांधी दर्शन कार्यक्रम में श्री त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधीजी ने सत्य व अंहिसा पर बल दिया था। आज हमें उनके आदर्शों एवं उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में किसान राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में भी अपने सकारात्मक सुझाव देवें ताकि उन्हें राज्य सरकार को भिजवाया जा सके। कार्यक्रम में शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निदेशक श्री मनीष कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य में शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित यह पहला राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन है जिसमें देश की गांधीवादी संस्थाओं, किसानों के प्रतिनिधि गांधी दर्शन पर चिंतन, मनन के साथ-साथ उसका प्रचार-प्रसार करेंगे। राष्ट्र स्तरीय किसान सम्मेलन विभाग की पहल पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांधीजी के सिद्धांतों को अधिकतम व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के आयोजन सार्थक सिद्ध होंगे। इससे युवा पीढ़ी महात्मा गांधी विचारों को जान पायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में गांधी विचारों को अंगीकार कर सामाजिक जीवन में उपयोग ले सकेंगे। राज्य सरकार युवाओं को गांधी दर्शन से प्रशिक्षित करने के लिए गंभीर है। महिलाओं को गांधी दर्शन से सशक्त करने प्रयास किये जा रहे है।

कार्यक्रम में जिले से ब्लॉक संयोजक मुश्ताक अली मंसूरी व राजकुमार प्रजापत, केदारमल, मंजू राठौड़, करिश्मा धौलपुरिया, शारदा व्यास, गौरीशंकर दायमा सहित प्रगतिशील कृषक, गांधीवादी विचारक आदि मौजूद रहें।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal