News-कलक्टर तथा एसपी ने जिले के बेमाली में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
उपखंड तथा तहसील कार्यालय करेड़ा का भी निरीक्षण किया
भीलवाड़ा 5 दिसंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और आमजन को चिकित्सा संस्थानों में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने गुरुवार को पंचायत समिति करेड़ा की ग्राम पंचायत बेमाली में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान दिए।
जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उपखंड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय करेड़ा का भी निरीक्षण किया।
बाईपास का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर के सामने बेमाली बाईपास की मांग रखी। उन्होंने क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यह मांग की। जिला कलक्टर ने इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेंद्र चौधरी को बाईपास का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
एक परिवादी ने रोड़ से अतिक्रमण हटाने के परिवाद पर तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर के समक्ष आमजन ने क्षेत्र में बिजली, पानी, चिकित्सा, राजस्व प्रकरण समेत अन्य परिवेदनाएं रखी। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीणों के परिवादों के समुचित निस्तारण हो। आमजन से प्राप्त प्रकरणों में संबंधित अधिकारी समुचित कार्यवाही करें एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहें।
पीएम सूर्यघर बिजली योजना की दी जानकारी
ग्रामीणों को पीएम सूर्यघर बिजली योजना की जानकारी भी दी गई। जिला कलक्टर ने आमजन से योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया तथा योजना के लाभ की जानकारी दी और ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था का आमजन से फीडबैक लिया। उन्होंने इस दौरान युवाओं से नशे से दूर रहने की बात कही। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी करेड़ा जोगेंद्र सिंह, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा आमजन जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
उपखंड तथा तहसील कार्यालय परिसर में प्लांटेशन के निर्देश दिए
जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने उपखंड कार्यालय में बैठक की तथा उपखंड व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया तथा राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड तहसील कार्यालय परिसर में पौधारोपण कार्य करवाने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय के रंग रोगन के निर्देश दिए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal