Bhilwara:UIT द्वारा आवासीय योजनाओं में भूखण्ड़ों के आवेदन हेतु जारी किया स्पष्टीकरण


Bhilwara:UIT द्वारा आवासीय योजनाओं में भूखण्ड़ों के आवेदन हेतु जारी किया स्पष्टीकरण

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-UIT द्वारा विभिन्न आवासीय योजनाओं में भूखण्ड़ों के आवेदन हेतु जारी किया स्पष्टीकरण

भीलवाड़ा, 5 जून। नगर विकास न्यास ने विभिन्न आवासीय योजनाओं में विभिन्न आय वर्ग के भूखण्डों की प्रस्तावित लॉटरी के सम्बन्ध में शंका समाधान के लिये निम्न स्पष्टीकरण जारी किया है।

सचिव नगर विकास न्यास ने बताया कि आय वर्ग एमआईजी-ए. एमआईजी-बी एवं एचआईजी के लिये इनकम टेक्स रिटर्न आवेदन के साथ सलंग्न किया जाना अनिवार्य है। इनकम टेक्स रिटर्न आवेदन के साथ संलग्न नहीं किये जाने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जायेगा एवं पंजीकरण राषि जप्त कर ली जायेगी। इनकम टेक्स रिटर्न पूर्व वित्तिय वर्ष 2023-24 या वित्तिय वर्ष 2024-25 संलग्न किया जा सकता है

इसी तरह आय वर्ग एमआईजी-ए. एमआईजी-बी एवं एचआईजी वर्ग में भूखण्ड आवंटन की पात्रता के लिये आय वर्ग का निर्धारण केवल एक आवेदक की आय से ही किया जायेगा। इसमें किसी भी श्रेणी (आरक्षित/अनारक्षित) में परिवार की आय को सम्मिलित नहीं किया जायेगा। परिवार की आय को सलंग्न कर उस आय वर्ग में पात्रता पाने का प्रयास किये जाने पर आवेदन प्रारम्भिक स्तर पर ही निरस्त किया जायेगा एवं पंजीकरण राशि जप्त कर ली जायेगी। तथा आय वर्ग ईडब्लयुएस एवं एलआईजी के लिये परिवार की आय का विवरण आवेदन पत्र में देना अनिवार्य है। इस वर्ग के लिये आय प्रमाण पत्र के साथ आय उद्घोषणा पत्र भरा जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदक को केवल अपने आय वर्ग में ही आवेदन करने की अनुमति है। आवेदक को अन्य आय वर्ग के चयन की अनुमति नहीं है। अन्य आय वर्ग का चयन करने पर आवेदन प्रारम्भिक स्तर पर ही निरस्त किया जायेगा एंव पंजीकरण राशि जप्त कर ली जायेगी।

News-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरित विकास की ओर एक और कदम
पटेल नगर विस्तार योजना में 'महात्मा गांधी नगर वन' एवं मानसरोवर झील सौंदर्यकरण कार्यों का भूमि पूजन

भीलवाड़ा, 05 जून। जिला सतत विकास, हरियाली और पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में लगातार अग्रसर है। राजस्थान सरकार की दूरदर्शी योजनाओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता से जिले में एक ओर जहां अधोसंरचना का सशक्त विस्तार हो रहा है, वहीं दूसरी ओर हरित पहलें भी गति पकड़ रही हैं।

इसी क्रम में गुरुवार को पटेल नगर विस्तार योजना के अंतर्गत विकसित होने वाले 'महात्मा गांधी नगर वन' तथा मानसरोवर झील के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन समारोह विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में  सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ नगर विकास न्यास (यूआईटी) सचिव ललित गोयल, अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, नगर विकास न्यास के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

राज्य बजट वर्ष 2024-25 में मानसरोवर झील सौंदर्यकरण (₹20 करोड़), महात्मा गांधी नगर वन विकास कार्य (₹15 करोड़) के लिए  दोनों प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए थे। डीएमएफटी मद से स्वीकृत दोनों प्रोजेक्ट्स जिले की हरित पहचान को और सशक्त बनाएंगी। 

महात्मा गांधी नगर वन को ‘ऑक्सीजन पार्क’ के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें लगभग 90,000 पेड़-पौधों का रोपण प्रस्तावित है। यह पार्क योग स्थल, वॉकिंग ट्रैक, औषधीय पौधों का बगीचा, जल संरक्षण संरचनाएं तथा बच्चों के मनोरंजन क्षेत्र से सुसज्जित होगा।

इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि “आज हम न केवल विकास का, बल्कि प्रकृति से सामंजस्य का भूमि पूजन कर रहे हैं। मानसरोवर झील और नगर वन ये दोनों परियोजनाएं न सिर्फ हरियाली बढ़ाएंगी, बल्कि भीलवाड़ा को एक नया, स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण देंगी। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री व नगर विकास न्यास का धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने कहा, “यह स्थान ऐसा होगा कि जो भी परिसर में प्रवेश करेगा, वह खुद को प्रकृति की गोद में अनुभव करेगा।”

यूआईटी सचिव ललित गोयल ने बताया कि शहरीकरण के दौर में बढ़ता प्रदूषण और बदलती जीवनशैली को देखते हुए, जनता को शुद्ध पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध कराना आवश्यक हो गया है। पटेल नगर विस्तार योजना के अंतर्गत 40 बीघा भूमि पर महात्मा गांधी नगर वन परियोजना इसी सोच का परिणाम है।” उन्होंने बताया कि कार्य आदेश जारी कर दिया गया है और आज से इस परियोजना पर कार्य प्रारंभ हो गया है। अतिथियों ने भूमि पूजन के पश्चात वृक्षारोपण भी किया। 

News-उप निर्वाचन हेतु 8 जून को संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जावे

भीलवाड़ा, 5 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने श्रम आयुक्त, राजस्थान जयपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार एक आदेश के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति (जिसमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है) को. जो ग्राम पंचायत कोदूकोटा पंचायत समिति सुवाणा के सरपंच पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान करने का हकदार है. को मतदान 8 जून को संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाये।  यदि कोई नियोजक उक्त निर्देशों का उल्लंघन करेगा, तो ऐसा नियोजन जुर्माने से, जो 500/- तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal