News-पाक विस्थापित ताराचंद को मिली भारतीय नागरिकता
भीलवाड़ा, 05 नवंबर। पाक विस्थापित ताराचन्द के लिए मंगलवार का दिन खुशियां लेकर आया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पाक विस्थापित ताराचन्द को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र दिया।
ताराचंद पुत्र नवेन्दमल ने कहा कि आज मेरी नागरिकता की मुराद पूरी हुई है। इससे बड़ा गर्व मेरे लिए क्या हो सकता है। केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही जिला प्रशासन को सभी ने धन्यवाद देते हुए आभार जताया। एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।
News-सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता पर फोकस
सम्पर्क पोर्टल पेंडेंसी का समयबद्ध निस्तारण करें और संतुष्टि सुनिश्चित करें
भीलवाड़ा, 5 नवंबर। राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलो अप करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण किया जाए। यह निर्देश जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
जिला कलक्टर ने बैठक में पीएचईडी, डिस्कॉम, यूआईटी, नगर निगम, चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाने के लिए जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई एवं फॉलो अप करें। विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रगति से अपडेट रहने के साथ ही उच्च स्तर को भी सूचित करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें। उन्होंने कहा कि एल-1, एल-2 सहित समस्त स्तरों पर पेंडेंसी की जांच करें। कार्यालय स्तर पर औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए प्रकरणवार समीक्षा की जाए। निस्तारित प्रकरणों का संतुष्टि स्तर जांचने के लिए जिला स्तर से परिवादियों से मोबाईल पर बात भी की जाए।
उन्होंने कहा कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाएं। जिला कलक्टर ने जिन सड़कों के मरम्मत कार्य बाकी है को जल्द पूर्ण करवाने, कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता रखने और इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के बारे में निर्देशित किया। साथ ही बकाया विद्युत कनेक्शन और पेयजल कनेक्शन की डिस्कॉम और पीएचईडी के अधिकारियों से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कमिश्नर, नगर निगम को शहर साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने और शहर की सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने के संबध में निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी, एसडीएम दिव्यराज चुंडावत, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal