Bhilwara-6 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-6 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-भीलवाडा पुलिस द्वारा वृद्ध महिला के ब्लाईण्ड मर्डर के लगभग 10 माह पुराने प्रकरण का खुलासा
पुलिस थाना माण्डलगढ द्वारा ब्लाईण्ड मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर 03 विधि से संधर्षरत बालकों को किया निरूद्व

राजन दुष्यंत आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा वृद्ध महिला की हत्या के ब्लाईण्ड मर्डर के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले के खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा विमल सिंह एवं वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ भीलवाडा बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना माण्डलगढ चन्द्र प्रभात उ.नि. द्वारा पुलिस थाना माण्डलगढ एवं साईबर सैल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 09.11.2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि मेरी माता छोटी देवी आज सुबह साढे दस बजे बकरीया चराने हेतु ग्राम मुकनपुरीया की चारागाह(पेडोक्स) में गयी थी। शाम को साढे 5 बजे तक मेरी माता घर वापस नही आयी और बकरीया घर पर आ गयी तो मैें प्रार्थी, मेरे पिता नन्दा तथा श्रवण बैरवा तीनो मेरी माता को ढूंढने चारागाह में गये तो कंजर कोलोनी के शमशान घाट के पास मेरी माता के साड़ी खुन में भरी हुयी मिली तो मुझे शंका हुई कि मेरी माता के साथ कोई घटना हो गयी है तो मैेने 5-10 गांव वालो को फोन करके बुलाया और हम सब मेरी माता को ढूंढने लगे तो वहां से लगभग 200 मीटर कि दूरी पर मेरी माता छोटी देवी कि लाश पडी हुई थी। मेरी माता के सिर मे चोट आई हुई थी तथा ब्लाउज से फांसी लगा रखी थी तथा मेरी माता के गले मे जो सोने के आभूषण पहने थे वे उसके गले मे नही थे। किसी ने मेरी माता की हत्या कर रामनामी मान्दलिया लूट लिये आदि रिपोर्ट पर पुलिस थाना माण्डलगढ पर प्रकरण संख्या 327/2023 धारा 302 भादस में दर्ज किया गया। 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

प्रकरण की गंभ्भीरता को देखते हुये वृत्ताधिकारी वृत माण्डलगढ द्वारा थाना स्तर पर थानाधिकारी चन्द्र प्रभात उनि व साईबर सैल की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना के आस-पास के 100 से अधिक सी.सी.टी.वी. की कैमरा रिकार्डिग प्राप्त कर विश्लेषण कर घटना का रूट मैप तैयार किया जिसके रूट पर तलाश करते हुये संदिग्धो की सुक्षमता से तलाश करते हुये फिल्ड आसुचनाओ को एकत्रित किया। 
 
प्राप्त आसूचना को तकनीकी रूप से वैरीफाई करने के बाद बीट कानि मोहन लाल नंबर 1156 व अनिल कानि नंबर 942 द्वारा दबिश दी जाकर आरोपी कालूलाल वैष्णव निवासी मुकुंदपुरिया एंव घटना में शामिल विधि से सघर्षरत किशोरो से पूछताछ व अनुसंधान किया तो कालूलाल वैष्णव के साथ षडयंत्र में शामिल होकर वृद्ध महिला की हत्या करना स्वीकार किया। 

तरीका वारदात 

किशोरो द्वारा मुख्य आरोपी के साथ रामनामी व मांदलिये छीनने की प्लानिग बना कर रैकी कर वारदात स्थल से कुछ दुरी पर रैकी कर मृतका का इंतजार कर मृतका के आने पर उसका पीछा कर वारदात कर हत्या करने के बाद लाश को घसीट कर पेडोक्स जंगल में नदी की तरफ झाडियो में पटक कर लाश को छिपा कर भाग जाना स्वीकार किया।   

News-हरियाली तीज पर हरियाली से सराबोर होगा भीलवाड़ा

भीलवाड़ा, 6 अगस्त। बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर भीलवाड़ा जिले में 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत एक ही दिन में 2 लाख 30 हजार पौधे लगाएं जाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार पूरे प्रदेश में 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बुधवार को लगभग 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। 

सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट ने बताया कि अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर वन, पटेल नगर विस्तार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मियावाकी पद्धति के तहत 2 हजार से अधिक पौधें लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में जिलें के प्रभारी मंत्री सहित प्रभारी सचिव, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिला स्तर के साथ सभी ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर भी अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। भीलवाड़ा जिले में एक ही दिन में 2 लाख 30 हजार पौधे लगाएं जाएंगे। अभियान के तहत ज़िले की पहाड़ियों, चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यालयों, अमृत सरोवर, जल स्रोतों के किनारे पौधारोपण कर भीलवाड़ा को हरा-भरा बनाया जाएगा।

सभी पौधों की जानकारी हरियालो राजस्थान ऐप पर होगी अपलोड

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जो पौधे लगाए जाएं, उन्हें बचाना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को अभियान के तहत लगाए जा रहे सभी पौधों की जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कि सभी पौधों की जानकारी हरियालो राजस्थान ऐप और भारत सरकार के मेरी लाइफ ऐप पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने इस अभियान में जन सहभागिता की आमजन से अपील की हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राजस्व ग्रामों में पौधों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए ताकि अभियान को अधिकतम सफल बनाया जा सके और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।

News-लहरिया परिधानों में मनाएंगे हरियालो राजस्थान उत्सव

हरियाली तीज का त्योहार राजस्थानी महिलाओं में विशेष महत्व रखता है। जिला कलक्टर ने कहा कि इस अवसर पर महिलाओं को लहरिया परिधान पहनकर पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही आमजन को भी नि:शुल्क पौधों का वितरण किया जाएगा।

News-हरियालो-राजस्थान ऐप के माध्यम से पौधा लगाने वाले वृक्ष प्रेमियों को मिलेंगे प्रशस्ति पत्र

उल्लेखनीय है कि राज्य बजट 2024-25 में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के माध्यम से हर परिवार को जोड़ते हुए 7 करोड़ पौधे लगाने व पालन का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम को सतत रखने के लिए मल्टी सेक्टोरल प्रोग्राम के रूप में मिशन "हरियालो-राजस्थान" की घोषणा की गयी है। मिशन 'हरियालो-राजस्थान' को साकार करने के लिए राज्यभर में हरियाली तीज के अवसर पर विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर दो करोड़ से अधिक पौधे लगाये जायेगें। हरियालो-राजस्थान ऐप के माध्यम से पौधा लगाने वाले वृक्ष प्रेमियों को 51 लाख प्रशस्ति पत्र वितरित किये जाएंगे।

News-प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार का 7 अगस्त को भीलवाडा दौरा

भीलवाड़ा, 6 अगस्त। माननीया राज्य मंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार 7 अगस्त को शाहपुरा से प्रस्थान कर प्रातः 11ः30 बजे भीलवाडा पहुंचेगी। 

प्रभारी मंत्री डॉ बाघमार प्रातः 11ः30 बजे नगर वन, भीलवाडा में ‘‘हरियालों राजस्थान‘‘ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेगी। राज्य मंत्री दोपहर 12ः30 बजे परिर्वतित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओ के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगी तथा दोपहर 2ः30 बजे मेवाड चैम्बर में प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेगी तत्पश्चात अपरान्ह 3 बजे हरियालों राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेगी। 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal