भीलवाड़ा-6 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-6 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-मंजिल परियोजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को कराया व्यावसायिक भ्रमण

भीलवाडा, 06 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन (सुवाणा) के इलेक्ट्रिकल और सिलाई के विद्यार्थियों को मंज़िल परियोजना अन्तर्गत राजकीय आई.टी.आई. कॉलेज में एक दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट (व्यावसायिक भ्रमण) कराया गया। भ्रमण के दौरान आई टी आई कॉलेज के प्राचार्य फैज़ल खान और प्रशिक्षक कृष्णा सर्वा द्वारा कॉलेज का विजिट कराया।

प्रद्यानाचार्य, राउमावि, पुलिस लाइन मोहम्मद फारूख रंगरेज ने बताया कि प्रशिक्षण करने के बाद बहुत से रोजगार के अवसर हैं जिससे विद्यार्थी अच्छी जॉब के साथ अपना भविष्य निर्माण कर सकते है। 

मंजिल परियोजना प्रभारी मीना सुथार ने बताया कि जिले के 35 व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में व्यावसायिक विषय का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं हेतु मंजिल परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर व्यावसायिक प्रशिक्षक रश्मि पारीक, श्वेता कुल श्रेष्ठ अदि उपस्थित थे।

News-नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री जाट ने किया संदेश का वाचन

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशन में 61 वां नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में माननीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री महोदय, माननीय राज्यपाल महोदय, गृह सचिव महोदय, महानिदेशक नागरिक एवं शासन सचिव महोदय नागरिक सुरक्षा विभाग से प्राप्त संदेशों का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री ब्रह्म लाल जाट द्वारा किया गया। अति0 जिला कलक्टर श्री जाट ने उद्धबोदन मे नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको को “नागरिकों की सुरक्षा’’ की मूल अवधारणा एवं सर्व भूत हिते रतः“ के मूल दर्शन के अनुरूप कार्य करने के लिये कहा। इस दौरान उन्होंने सभी स्वयंसेवको को नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी।

News-राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर के सफल आयोजन हेतु हुआ बैठक का आयोजन

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार जिले 09 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने हेतु आज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भीलवाडा ) श्री अजय शर्मा ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ ऑनलाईन बैठक का आयोजन कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश न्यायिक अधिकारियों को दिए।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से वीसी में भाग लेने वाले जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनामा योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के करने के निर्देश दिए । इससे पूर्व बैठक में प्राधिकरण के सचिव श्री राजपाल सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अब तक किये गये प्रयासों एवं तैयारियो से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।

News-गृह रक्षा के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा ने ध्वजा रोहण कर सलामी ली

गृह रक्षा के 61वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा श्री् ललित व्यास के द्वारा बुधवार को ध्वजा रोहण कर सलामी ली गई। इस दौरान गृह रक्षा मुख्यालय राजस्थान से प्राप्त बधाई संदेश का पठन किया गया एवं पुलिस महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा श्री व्यास को महानिदेशक प्रशस्ति डिक्स एवं महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया साथ ही स्थाई स्टॉफ की तरफ से बुके देकर सम्मानित किया।

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा प्रथम श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त वर्षभर सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने एवं राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान चुनाव ड्यूटी को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले होमगार्ड़स कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जागरूकता प्रभात फेरी एवं विभिन्न उपकेन्द्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान चित्रकला, वाद विवाद, मेहन्दी, रंगौली, सुन्दर लेखन, वर्दी सज्जा, कैरम, लांगौरी (सितौलिया), रस्सा-कस्सी, क्रिकेट प्रतियोगिता, मूँछ प्रतियोगिता एवं भाला भेंक 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं प्रथम आने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। होमगार्ड़स बेस्ट वर्दी टर्न आउट पुरूष वर्ग में छोटू लाल शर्मा एवं महिला वर्ग में प्रियंका लखारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मूँछ प्रतियोगिता में दुर्गालाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यालय के प्लाटून कमाण्ड़र माधव लाल, मुख्य आरक्षी शान्ति लाल, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह मीणा एवं कनिष्ठ सहायक देवेन्द्र सिंह तथा अवैतनिक कम्पनी कमाण्ड़र राजनारायण, त्रिलोकचन्द्र, बालू सिंह, महेन्द्र सिंह ,रमेश कुमार, राकेश कुमार, विशाल, हरलेश कुमार, सदाकत अली, छोटू लाल, हीना बानू, लक्ष्मी, सोनू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में पुलिस महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा, समादेष्टा, स्थाई स्टॉफ एवं स्वयंसेवकों को श्री माधव लाल प्लाटून कमाण्ड़र द्वारा धन्यवाद दिया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal