News-विश्व पर्यावरण दिवस पर सघन वृक्षारोपण के तहत 400 पौधे लगाए गए जिसमे 65 विभिन्न विविधता पोधे
भीलवाड़ा। जिला पर्यावरण समिति, वन विभाग, एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली मिशन तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज रिको डंपिंग यार्ड, बिलिया ,भीलवाड़ा में सघन वृक्षारोपण एवम संरक्षण प्रसंकल्प का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सघन वन वृक्षारोपण के तहत 400 पौधे लगाए गए जिसमे 65 विभिन्न विविधता के पौधे थे।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, भीलवाड़ा के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आईएफएस के मुख्य वन संरक्षक महेश गुप्ता, IFS एवं विशिष्ट अतिथि उपवन संरक्षक गौरव गर्ग के साथ महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के.के. मीणा, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको पी. आर. मीणा, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष काबरा, अपना संस्थान से विनोद मेलाना आदि मौजूद थे। साथ ही मुख्य वन संरक्षक महेश सघन वन का महत्व बताते हुए सभी इंडस्ट्रीज को अपने परिसर में सघन वन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए अत्यधिक मात्रा में सघन वन लगाने को कहा एवं जिला उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने पर्यावरण और पौधो की महत्ता बताते हुए सभी वन आंकड़ों का विवरण किया जिसमे अब तक साढ़े पांच लाख पौधे लगाए जायेंगे एवं बारह लाख पौधे 01 जुलाई से नर्सरी में सभी को पौधे उपलब्ध कराने का वादा किया और भीलवाड़ा को हरित बनाने में बढ़ चढ़कर भाग लेने को किया।
कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सभी सदस्य गण एवं एस.आर.एस के मुख्य अनिल कंदोई इत्यादि का सहयोग रहा। आज हुई पर्यावरण जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालयों में हुई प्रतियोगिता में वरीयता स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किए गए एवं एक नई पुरूस्कार शैली में रुचि बनाते हुए रिसाइकिल कागज से बने डायरी, पेन, पेन स्टैंड आदि रिसाइक्लिंग चीजों से बने पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही सभी प्रतियोगी और कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को कैप, टी-शर्ट एवं कपड़े से बने थेलो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी हितेश कुमार उपाध्याय ने किया। अंत में क्षेत्रीय प्रयोगशाला इंचार्ज महेश कुमार सिंह , अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा सभी अतिथि गणों, उपस्थित सभी सदस्यों एवं आम-जन के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया ।
News-राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में शतरंज प्रशिक्षण की नवीन पहल
भीलवाड़ा, 06 जून। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार राजकीय सम्प्रेक्षण एंव किशोर गृह, भीलवाड़ा में निरूद्ध विधी से संघर्शरत बालकों के सकारात्मक मानसिक विकास एंव उपयोगात्मक सुधारात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने हेतु नवीन पहल के तहत गुरूवार को बालकां को शतरंज खेल सिखाने के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह अधीक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु श्री मुकेश गुर्जर उपनिदेशक, रोजगार विभाग/ अध्यक्ष जिला शंतरज संघ एवं ट्रेनर श्री राजेश आचार्य ने बालकों को शतरंज की रणनीतियोंं और खेल से होने वाले फायदां से अवगत करवाया गया। इस दौरान गृह में आवासित सभी बालकों ने ध्यानपूर्वक प्रत्येक गतिविधी में भाग लिया तथा खेल के रोमांच को महसूस किया। अधीक्षक ने बताया कि इस अभिनव पहल के अतंर्गत शतरंज के प्रति रूचि जागरूक करने हेतु आवश्यक संसाधन एवं नियमित प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा।
News-आईटीआई भीलवाड़ा में राज स्किल प्रतियोगिता आयोजित
भीलवाड़ा, 06 जून। ‘‘राज स्किल 2024’’ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय आईटीआई भीलवाड़ा में बुधवार को आयोजित हुई।
आईटीआई भीलवाड़ा की जिला समन्वय अधिकारी तथा उपनिदेशक प्रशिक्षण ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मैकेनिकल डीजल व्यवसाय से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भीलवाड़ा के दिलखुश गाडरी तथा करण सिंह राव क्रमशः प्रथम व द्वितीय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुलाबपुरा के चेतन मारू तृतीय स्थान पर रहे। स्वीइंग टेक्नोलॉजी व्यवसाय से आईटीआई भीलवाड़ा के आयुष नाथ, महिला आईटीआई भीलवाड़ा की रेशमा बानु तथा बबलू कंवर चुंडावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। फिटर व्यवसाय से राजकीय आईटीआई गुलाबपुरा के विष्णु प्रसाद व्यास प्रथम, राजकीय आईटीआई मांडलगढ़ के नरेंद्र सिंह राणावत, हेमराज गुर्जर क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय रहें। कोपा व्यवसाय से आईटीआई गुलाबपुरा के अनिल कुमार ने प्रथम तथा विद्या कुमारी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्युत व्यवसाय से पुनीत आईटीआई भीलवाड़ा के अजय सिंह शेखावत प्रथम, वर्धमान आईटीआई करेड़ा के घनश्याम कुमावत तथा आशुतोष ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal