News-विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक डॉ वाणी मोहन का जिले में आगमन
भीलवाडा, 6 नवम्बर। जिले में विधानसभा आम चुनाव 2023 को सुचारू, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। सामान्य पर्यवेक्षक आई0ए0एस0 डॉ0 वाणी मोहन का आज सोमवार को दोपहर पूर्व जिले में आगमन हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव के दौरान आई0ए0एस0 डॉ0 वाणी मोहन (फोन. न. 01482-231101) (मोबाईल नं.-8769930225) को विधानसभा क्षेत्र भीलवाड़ा में सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो कि आज सोमवार को दोपहर पूर्व सर्किट हाउस, भीलवाड़ा पहुंच गये है।
News-मतदान कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय प्रशिक्षण 17 से 20 नवम्बर तक
भीलवाड़ा, 6 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु नियुक्त मतदान दलों के समस्त मतदान कार्मिकों (महिला कार्मिकों सहित) को जिला मुख्यालय पर निर्धारित प्रशिक्षण स्थल दिनांक 17 से 20 नवम्बर तक द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा आम चुनाव हेतु जिले में विधानसभावार नियुक्त मतदान दलों के समस्त मतदान कार्मिकों (महिला कार्मिकों व पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित) का एक ही साथ (एक साथ पूर्ण मतदान दल) का द्वितीय प्रशिक्षण 17 से 20 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
विधानसभा क्षेत्र आसींद में नियुक्त मतदान दलों के समस्त मतदान कार्मिकों का यह प्रशिक्षण से.मु.मा. राजकीय बालिका महाविद्यालय, भीलवाडा में, भीलवाडा व माण्डलगढ़ का प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग, भीलवाडा में, माण्डल व सहाडा का प्रशिक्षण से.मु.मा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ा में तथा विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा व जहाजपुर में नियुक्त मतदान कार्मिकों का यह प्रशिक्षण माणिक्य लाल वर्मा, राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान समस्त मतदान कार्मिकों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम/वीवीपीएटी ) की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी जायेगी। प्रशिक्षण स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है।
News-वाहनों के अधिग्रहण के संबंध में बाल वाहिनी समिति एवं जिले की निजी स्कूल संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित
भीलवाडा 6 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) की अध्यक्षता मे बाल वाहिनी समिति एवं जिले की निजी स्कूल संस्थाओं के साथ सोमवार को बाल वाहिनी वाहनों के अधिग्रहण के संबंध मे बैठक आयोजित की गई।
बैठक मे जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा आम चुनाव हेतु वाहनों के अधिग्रहण कर अधिग्रहित वाहनों के सभी वाहन चालकों को पोस्टल बैलेट जारी करा मतदान करवाने हेतु निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिग्रहित वाहनों को भुगतान, निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित दरों पर अविलम्ब किये जाने के संबंध मे निर्देश दिये।
बैठक मे अति0 जिला कलक्टर (शहर) वन्दना खोरवाल, जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी, समन्वयक निजी स्कूल शांति लाल जैन सहित निजी स्कूलों के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal