News-पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर को
0 से 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो वैक्सीन
भीलवाडा 07 दिसंबर। जिले में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन 8 दिसंबर, रविवार को पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि जिले के 2 लाख 43 हजार 878 बच्चों को पोलियो वैक्सीन रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोलियो बूथों पर पिलाई जाएगी तथा 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर वंचित रहे बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पोलियों वैक्सीन पिलाई जाएगी।
पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले में 993 पोलियो बूथ, 16 ट्रांजिट बूथ, 73 मोबाइल बूथ सहित 1082 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। अभियान में 212 सुपरवाइजर द्वारा पोलियों अभियान की मॉनिटरिंग की जाएगी एवं 2164 दल सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर सोमवार व मंगलवार को पोलियो वैक्सीन बच्चों को पिलाई जाएगी। जिले में 398 अधिक जोखिम वाले, ध्यान आकर्षण क्षेत्र, हाई रिस्क एरिया चिन्हित किए गए हैं जिनमें घुमंतू स्थल, कंस्ट्रक्शन साइट, ईट भट्टे, सम्मिलित है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पल्य पोलियो अभियान के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। बच्चों की बुलावा टोली एवं स्वयं सहायता संगठनों के सहयोग द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीन पिलाई जाएगी। अभियान के तहत ऑटो टिपर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गौड़ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत शनिवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय से नर्सिंग छात्र एवं छात्राओं की रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी पी गोस्वामी, डॉ संजीव कुमार शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गौड, डॉ अमोल पारीक, डॉ इंदिरा सिंह, डॉ स्वाति मित्तल सहित स्वास्थ्य कर्मी नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
News-पंच गौरव कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित
भीलवाड़ा 07 दिसंबर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पंच गौरव प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा जिले का टेक्सटाइल प्रोडक्ट एवं रेडिमेड गारमेंट उद्योग में योगदान विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में माही स्वर्णकार प्रथम, कशिश सोनी द्वितीय तथा बनवारी स्वर्णकार तृतीय स्थान पर रहे।
एक जिला एक गंतव्य मांडलगढ़ किला इतिहास एवं पर्यटन विकास हेतु विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संतोष गांवरिया, द्वितीय अंशु यादव तथा लक्ष्यराज सिंह व दूर्गा लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह एक जिला एवं प्रजाति नीम के उत्पादों का घरेलु एवं व्यावसायिक/कृषि उपयोग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में रेखा धाकड प्रथम, सारा उपाध्याय द्वितीय तथा ज्योति तेली तृतीय स्थान पर रही। एक जिला एक उपज संतरा उत्पादन संवर्धन हेतु संभावनाएं तथा उपयोगिता के क्षेत्रों का चिन्हीकरण तथा व्यावसायिक उपयोग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में रिद्वी वैष्णव प्रथम, कनीजा फातिमा द्वितीय तथा विष्णु कुमावत व चंचल कंवर राठौड तृतीय स्थान पर रही।
-
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal