भीलवाड़ा-8 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-8 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
bhilwara

News-जिले में 2 लाख 94 हजार 134 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का सत्यापन बकाया

सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना से प्रदेश के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन प्राप्ति के लिए प्रतिवर्ष दिसम्बर माह में वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। इस सन्दर्भ में जिले में अभी तक 2 लाख 94 हजार 134 लाभार्थी पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया हैं।

उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत लाभार्थियों को वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में माह जनवरी 2024 से पेंशनर्स को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो सकेगा। इस संबंध में जिले के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन अभी तक नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर जाकर सभी पेंशनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।

जिले के पेंशनर्स द्वारा फेस रिकॉग्निशन ऐप्प द्वारा घर बैठे सत्यापन किया जा सकता है। इसके साथ ही ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से तथा उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी आदि विकल्पों के माध्यम से पेंशनर्स अपने स्वयं का सत्यापन करवा सकते है।

News-किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा खोले जायेंगे 14 खरीद केन्द्र

भारतीय खाद्य निगम, जिला कार्यालय, अजमेर के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में सभी किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके। इस हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा अजमेर तथा भीलवाड़ा जिले में कुल 14 खरीद केन्द्र खोले जाने प्रस्तावित है।

मण्डल प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय अजमेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रस्तावित खोले जाने वाले खरीद केन्द्रों में अजमेर जिले के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम, अजमेर एवं किशनगढ़ केन्द्र, जिला ब्यावर में बिजयनगर, जिला भीलवाडा अन्तर्गत भीलवाड़ा (कृषि मण्डी), गुलाबपुरा, भा. खा. नि. भीलवाड़ा, गंगापुर एवं मांडलगढ़ केन्द्र, जिला शाहपुरा के तहत शाहपुरा, जहाजपुर एवं कोटडी केन्द्र, जिला केकडी के तहत केकडी केन्द्र इसी प्रकार जिला पाली के अन्तर्गत भा. खा. नि. मारवाड़ ज. व सुमेरपुर में खरीद केन्द्र खोले जाने है।

भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित खरीद केन्द्रों पर हर वर्ष की तरह रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं की खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम डिपो ऑनलाइन सिस्टम के ई-प्रोक्योरमेंट मोड्यूल के माध्यम से किया जाएगा। इस हेतु किसानां को अपना पंजीकरण पोर्टल उेचचतवबण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर अथवा ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवाना होगा। किसान अपना गेहूं बेचते समय पंजीकरण पोर्टल से अपना टोकन जारी कराएँ ताकि गेहूं खरीद सुविधापूर्वक हो सके। साथ ही रविवार एवं सरकारी अवकाश के दिन टोकन जारी ना करवाए।

किसान अपने जन आधार कार्ड तथा बैंक अकाउंट में मिसमैच त्रुटि को समय रहते ठीक करवाएँ तथा जमीन की हकदारी संबंधी विसंगतियों को ठीक करवाएँ। किसान अपनी गिरदावरी चेक करें एवं कोई भी त्रुटि हो तो उसे ठीक करवाएँ। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। 

भारत सरकार द्वारा किसानों को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर फसल बुवाई की प्रमाणिकता हेतु आवश्यक दस्तावेजों की समस्त औपचारिकताऐं पूरी करते हुए भारत सरकार के मापदंडों के अनुसार साफ़ सुथरा गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचने एवं उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने हेतु अपील की जाती है एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा उन्हें उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहू बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal