विदेश में रोजगार के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराएं
भीलवाड़ा, 08 फरवरी। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में संनिर्माण क्षेत्र के प्लास्टरिंग, आइरन बेंडिंग, फ्रेमवर्क कारपेन्टरी, सिरामिक टाईल ट्रेड के अनुभवी कुशल कामगारों को इजरायल सरकार से एमओयू के तहत रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है।
जिला रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मुकेश गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक ट्रेड में आयु 21 से 45 वर्ष, न्यूनतम 10वी उत्तीर्ण व अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान, एवं अनुभवी कामगार निःशुल्क पंजीकरण करवाकर इजराईल राष्ट्र में प्रति माह लगभग सवा लाख रू वेतन, आवास, मेडिकल इंश्योरेंस सुविधा सहित स्वर्णिम रोजगार अवसर प्राप्त कर सकते है। आशार्थियों को इस हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, नई दिल्ली की वेब साईट www.nsdcjobx.com पर ऑन लाईन पंजीयन कराना होगा । पंजीयन प्रक्रिया व अन्य सम्पूर्ण जानकारी क्यूआर कोड, वेब लिंक ट्रेड वार विवरण जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।
पंजीकृत युवाओं का संभाग अथवा जिला स्तर पर PIBA, NSDC एवं SEE द्वारा कौशल परीक्षण (ट्रेड टेस्ट) लिया जायेगा । जिले के संनिर्माण वर्कर जो कौशल, अनुभव एवं विदेश मे रोजगार की आकांक्षा रखते है, वें अपना पंजीकरण करवा कर अवसर का लाभ उठा सकते है।
News-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का हुआ अंतिम प्रकाशन
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जानकारी
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावें एव आपत्तियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से निर्धारित कार्यकमानुसार अर्हता दिनांक 01/01/2024 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की सी.डी. सौंपी।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता दिनांक 01/01/2024 के संदर्भ में 8 फरवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में कुल 18,58,808 मतदाता है। आसींद विधानसभा क्षेत्र में 1,49,524 पुरूष तथा 1,48,326 महिला मतदाता है। इसी प्रकार माण्डल विधानसभा क्षेत्र में 1,36,775 पुरूष तथा 1,35,381 महिला मतदाता है। सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,27,997 पुरूष तथा 1,26,963 महिला मतदाता है।
भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1,44,609 पुरूष तथा 1,38,365 महिला मतदाता है। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,28,088 पुरूष तथा 1,24,880 महिला मतदाता है। जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,26,696 पुरूष तथा 1,21,805 महिला मतदाता है। माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1,26,519 पुरूष तथा 1,22,880 महिला मतदाता है। इस प्रकार जिले की विधानसभा क्षेत्रों में 9,40,208 पुरूष तथा 9,18,600 महिला मतदाता समेत कुल 18,58,808 मतदाता है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के पश्चात 6770 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में सर्विस वोटर की संख्या 1169 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित, विधान सभा के अन्तर्गत पुनर्स्थापन, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों के सुधार संबंधी जानकारी भी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आमजन से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करने की अपील की। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत सहायक मतदान केन्द्र बनाने व ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच कार्य के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, प्रभारी अधिकारी ईवीएम श्रीमती वंदना खोरवाल, बीजेपी से उम्मेद सिंह राठौड़, गोपाल तेली, आईएनसी से ईश्वर खोईवाल, मुश्ताक अली मंसूरी व चन्द्र प्रकाश, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र शर्मा, प्रहलाद राय व्यास, अशोक कुमार मूंदड़ा, बीएसपी से रामेश्वर लाल बैरवा, कैलाश चन्द्र राव, सीपीआई(एम) से मोहम्मद कुरैशी आदि मौजूद रहे।
News-जिला टास्क फोर्स की बैठक 12 फरवरी को
भीलवाड़ा, 08 फरवरी। जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन समिति, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति तथा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में 12 फरवरी को सायं 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने दी।
News-विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 09 फरवरी को
भीलवाड़ा, 08 फरवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 09 फरवरी को सायं 5 बजे जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal