1 पी.टी.ई.टी.-2025 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल
भीलवाडा, 8 अप्रैल। पी.टी.ई.टी.-2025 परीक्षा के जिला समन्वयक प्राचार्य से.मु.मा.राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि बी.एड. पाठ्यक्रम के सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए वर्द्वमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दी गयी है। अतः पात्र अभ्यर्थी पी.टी.ई.टी. की वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
2. जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
विभागीय कार्यों व योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन कर समस्त पात्र व्यक्तियों को करे लाभान्वित - जिला कलेक्टर
भीलवाड़ा,8 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने कहा कि अधिकारी विभागीय कार्यों व योजनाओं का प्रभावी व बेहतर क्रियान्वयन कर समस्त पात्र व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराए । जिला कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।
जिला कलेक्टर ने विभागीय कार्यो व योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए ई -फाइल व ई-डाक की पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग, नगर विकास न्यास, पंचायती राज के ज्यादा लंबित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर ई-फाइल व ई-डाक के प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी स्वयं के विभागों में बेहतर कार्य करने वाले अधीनस्थ कार्मिकों के सम्मान हेतु मुख्य निष्पादन संकेतक मानकों के अनुसार छटनी करें जिससे कि बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जा सके।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग के कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी ली व त्वरित समाधान किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी श्रीमती प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी श्री चिमन लाल, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती सोनल राज सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal