1. ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक 25 अप्रैल को
भीलवाडा 16 अप्रैल। ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सांसद श्री दामोदर अग्रवाल की अध्यक्षता में 25 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे जिला परिषद समिति कक्ष में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी। -
2. ज़िला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक 21 अप्रैल को
भीलवाडा 16 अप्रैल। जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में 21 अप्रैल को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने दी।
3. हीट वेव से बचाव व रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारी रहे अलर्ट मोड़ पर - जिला कलेक्टर
ज़िला कलेक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव, सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
भीलवाड़ा, 16 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव की आशंका के मध्यनजर बचाव, सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली । जिला कलेक्टर ने जिले में हीट वेव प्रबन्धन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता अनुभाग भीलवाडा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला आपदा त्वरित कार्यवाही हेतू पूर्व में ही कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो कि 24*7 कार्य कर रहा है । कन्ट्रोल रूम का टेलिफोन नंबर 01482-232671 है।
ज़िला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्राप्त होने वाली शिकायतों / आपात सूचनाओं पर तत्काल संज्ञान लेकर मौका मुआयना जरूर सुनिश्चित करें एवं त्वरित निस्तारण करें।
समस्त विभागों के पास जो भी औजार, उपकरण या संसाधन इत्यादि उपलब्ध हैं, उन्हे पूर्व में ही अच्छी तरह से चैक कर लेवें ताकि आपदा राहत व जरूरत के समय अनुपयोगी या नाकारा ना मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र के प्रबुद्धजन,समाजसेवी संस्थाओं व एनजीओ के सम्पर्क में रहे तथा आपदा की स्थिति में समुचित सहयोग लेवें। बच्चों का विशिष्ट ध्यान रखा जावें तथा इस हेतु आमजन व विशेषकर शिक्षण संस्थानो में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जावें। श्री संधू ने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ निरंतर आपदा प्रबन्धन एवं बचाव की समीक्षा करें तथा अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करें। सभी अधिकारीगण मौसम विभाग / सचेत द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली चेतावनियों व फॉरकास्ट से अवगत रहे एवं अधीनस्थों या संबंधित को इस हेतु सेंसेटाइज रखें।
ज़िला कलेक्टर ने कहा कि आपदा से बचाव हेतु आमजन में जागरूकता बढ़ायी जावें तथा रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जावें। सभी अधिकारी न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया आदि से प्राप्त संबंधित सूचनाओं पर भी संज्ञान ले तथा नियमानुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में सम्मेलन, जनसभा,कार्यक्रम जिनमें अधिक संख्या में जनसमूह इकट्ठा हो, में हीट वेव एडवायजरी अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावें एवं संबंधित आयोजनकर्ता को अपेक्षित व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित करें। क्षेत्र के पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर हीटवेव से बचाव एवं प्रबंधन हेतु कार्यवाहीं सुनिश्चित करावें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देश दिए कि महत्वपूर्ण विभागों के सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़े।
संभावित आपदा का पूर्व से ही स्वंय के स्तर पर संज्ञान ले तथा बचाव करें। बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास के ओएसडी श्री चिमनलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री सीपी गोस्वामी सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व अन्य मौजूद रहे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal