Bhilwara : 15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन ना करवाने पर रूक जाएगी पेंशन
भीलवाड़ा की खबरें पढ़े Udaipur Times पर
1. 15 जुलाई तक भौतिक सत्यापन ना करवाने पर रूक जाएगी पेंशन
*जिले में 34 हजार से अधिक पेंशनर्स पर पेंशन रूकने का संकट
भीलवाडा, 11 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जिले के पेंशनधारको से पेंशन हेतु वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने की अपील की है यदि 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन नही कराया गया, तो जुलाई माह से उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।
भीलवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के तहत 377200 पेंशनर्स लाभान्वित हो रहे है, जिनमें से अब तक 34494 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन नही हुआ है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि यह सत्यापन हर वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में अनिवार्य होता है, लेकिन अभी भी हजारों पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन लंबित है।
ऐसे में विभाग ने 15 जुलाई अंतिम तिथि घोषित की है।
ऐसे कराएँ वार्षिक भौतिक सत्यापन
पेंशनर द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से करवाया जा सकेगा।
वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु विकसित एन्ड्रायड मोबाइल एप्प के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा।
उल्लेखित प्रक्रिया द्वारा यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर के संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नम्बर दर्ज करने पर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। सत्यापन की प्रक्रिया से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होने पर पेंशनर के व्यक्तिशः उपस्थित होने पर उनके दस्तावेजों की जाँच के आधार पर संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा। साथ ही वर्ष 2023 और 2024 के असत्यापित पेंशनर द्वारा वर्ष 2025 हेतु सत्यापन कराने पर स्वतः सत्यापित होंगे। (इन्हें वर्ष 2023 और 2024 के लिए पृथक से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
2. भारतीय वायु सेना द्वारा मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में एयरमैन चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भीलवाडा, 11 जुलाई। भारतीय वायु सेना, मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में एयरमैन के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए 25 सितंबर 2025 से चयन परीक्षा के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुरुष भारतीय/गोरखा (नेपाल का एक विषय) नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। ऑनलाइन पंजीकरण 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 को रात्रि 11 बजे बंद होगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। पात्रता मानदंड विवाहिक स्थिति और जन्म तिथि ब्लॉक मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड (10$2 वाले उम्मीदवारों के लिए) उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए और उसका जन्म 02 जुलाई 2005 और 02 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड (फार्मेसी में डिप्लोमा/बी. एससी वाले उम्मीदवारों के लिए) अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2002 और 02 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए।
विवाहित उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2002 और 02 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए । शैक्षिक योग्यता 10$2/इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। या भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी जैसे गैर-व्यावसायिक विषयों के साथ दो साल का व्यावसायिक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इंटरमीडिएट/10$2/समकक्ष परीक्षा में डिप्लोमा/बी.एससी. फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए। भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। --
3.भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भीलवाड़ा, 11 जुलाई। भारतीय वायु सेना, अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु प्रवेश 02/2026 के लिए चयन परीक्षा हेतु अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। ऑनलाइन पंजीकरण : 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 की रात्रि 11 बजे तक बंद होगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
पात्रता मापदंड आयुः 02 जुलाई 2005 और 02 जनवरी 2009 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होगे। वैवाहिक स्थितिः केवल अविवाहित उम्मीदवार (पुरुष और महिला) शैक्षिक योग्यताः विज्ञान विषयः 10$2/ इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
या पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंर्को के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
विज्ञान विषयों के अलावाः 10$2/ इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में किसी भी स्ट्रीम/विषय (कला/वाणिज्य) में न्यूनतम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण होना
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
