Bhilwara: प्रेमसागर सौंदर्यीकरण व बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा


Bhilwara: प्रेमसागर सौंदर्यीकरण व बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रही आसींद दौरे पर

 
bhilwara

भीलवाड़ा 4 फ़रवरी 2025। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के दौरे पर रही। उप मुख्यमंत्री ने सवाईभोज में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

उपमुख्यमंत्री ने देवनारायण जी के मंदिर दर्शन के पश्चात मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण ने समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने का कार्य किया । भगवान श्री देवनारायण ने सर्व समाज व सनातन की रक्षा हेतु विभिन्न कार्य किये। उन्होंने भगवान श्री देवनारायण के गुणों को जीवन में आत्मसात करने को कहा । उपमुख्यमंत्री ने भगवान विष्णु के 6वे अवतार भगवान श्री देवनारायण जयंती के अवसर पर उपस्थित आमजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

प्रेम सागर सरोवर के सौंदर्य करण व देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय की घोषणा 

कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि व आमजन की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण व लाइट डेकोरेशन के कार्य व देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द इन कार्यों को बजट घोषणा में शामिल कर आगे की कार्रवाई  प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार डबल इंजन के रूप में प्रदेश के हर वर्ग व हर क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है।  इसी के तहत आगे भी बजट घोषणा में प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी राजस्थान के एक लोक देवता, शासक और महान योद्धा थे। उन्होंने लोगों के दुःख व कष्टों का निवारण किया । देवनारायण जी ने अपने अनुयायियों को गायों की रक्षा का संदेश दिया ।

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी ने जीवन में बुराइयों से लड़कर अच्छाइयों को जन्म दिया । आतंकवाद से संघर्ष कर सच्चाई की रक्षा की एवं शान्ति स्थापित की । हर असहाय की सहायता की। उन्होंने कहा कि भारत भूमि पर जन्म लेना गर्व की बात है। 

इस अवसर पर मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, आसींद विधायक जब्बर सिंह, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने भगवान श्री देवनारायण जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये ।कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, गुलाबपुरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal