Bhilwara: स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी


Bhilwara: स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर  

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी हेतु महापौर एवं आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

भीलवाड़ा,24 फरवरी । नगर निगम भीलवाड़ा क्षेत्र में होने वाले आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी हेतु सोमवार को महापौर राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम चौधरी ने निगम के अधिकारियों की बैठक ली।  निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में शीघ्र ही टीम भीलवाड़ा आने वाली है इसकी तैयारी हेतु महापौर राकेश पाठक की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में भीलवाड़ा शहर को अच्छी रैंक प्राप्त हो सके इस हेतु की जा रही तैयारियो का जायजा लिया गया। महापौर एवं आयुक्त ने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की पूर्ण साफ सफाई एवं रखरखाव करने, शौचालयो में फीडबैक मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन वर्किंग स्थिति में रखने, शहर के नालों की दीवारों की आवश्यक मरम्मत शीघ्र पूर्ण करने ,शहर के जलाशयों की सफाई करवाने,  सड़कों पर कचरा फैलने से रोकने, सेनेटरी गलियों की साफ सफाई सुनिश्चित करने , महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों तथा सर्किलों की साफ सफाई करने, मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र में जरूरतमंदों को विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध कराने हेतु सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को एक-एक वस्तु उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही वेस्ट टू वंडर पार्क की समीक्षा भी की गई ।

बैठक में महापौर ने शहर के मुख्य मार्केट, रोडवेज बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन, प्राइवेट बस स्टैंड सहित महत्वपूर्ण स्थानो पर कचरा फैलने से रोकने हेतु निगम द्वारा दो-तीन दिवस में ट्विन बिन स्थापित कर दिए जाएंगे इसी के साथ निगम आयुक्त द्वारा शहर के चौपाटी व्यवसाईयों की बैठक ली जाकर उनको अपने आसपास गंदगी न फैला कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत निगम आयुक्त द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था हेतु दौरा किया गया, सिटी राउंड के दौरान निगम आयुक्त ने कीर खेड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित कंपोस्ट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गांधी सागर तालाब, शहर के विभिन्न कचरा स्टैंड का निरीक्षण किया एवं शहर को स्वच्छ बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

News-कलेक्टर की अध्यक्षता में नार्को कॉर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 24 फरवरी। नार्को कॉर्डिनेशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और उनके दुरुपयोग को रोकने, नशा मुक्ति  के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह तथा संबंधित विभाग अधिकारियों की मौजूदगी में नशा मुक्त भारत की मुहिम की ओर कदम बढ़ाने, फार्मस्यूटिक ड्रग के विनियमन, जिले में डोडा पोस्ट चूरी नष्टीकरण का संयुक्त अभियान चलाये जाने सहित आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पर समीक्षा भी की गई। मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को विभागीय प्रगति का बिन्दुवार एक्शन प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि इस संबंध में धरातल पर अधिक प्रभावशाली तरीके से कार्यवाही की जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, उपखण्ड अधिकारी माण्डलगढ़ मनमोहन शर्मा, उपखण्ड अधिकारी बिजौलियां अजीत सिंह वन विभाग से प्रशान्त भट्ट, चिकित्सा विभाग से डॉ. प्रदीप कटारिया, कृषि विभाग से राजेन्द्र कुमार पोरवाल, जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, आबकारी विभाग से मनीष वर्मा, जिला अफीम अधिकारी निरीक्षक पूरणमल मीना, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

News-विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर बेहतर प्रगति के दिए निर्देश

भीलवाड़ा, 24 फरवरी। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिला कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की बिंदुवार बारीकी से समीक्षा की। 

जिला कलेक्टर ने लंबित नामांतरण की स्थिति डिजिटल क्रॉप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर की प्रगति की जानकारी ली व बेहतर प्रगति के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान के तहत जिले में हुए कुल 510 एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति की समीक्षा कर जल्द से जल्द समस्त एमओयू की क्रियान्विति के निर्देश दिए।

उन्होंने फाइलों के निस्तारण के एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, जल जीवन मिशन सहित चिकित्सा, शिक्षा व अन्य प्रमुख विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए।

 बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal