Bhilwara : उद्योग एवं व्यापार मेला की तैयारियां जारी 7 से 11 फरवरी तक होगा आयोजित


Bhilwara : उद्योग एवं व्यापार मेला की तैयारियां जारी 7 से 11 फरवरी तक होगा आयोजित

भीलवाड़ा की खबरें पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

1. उद्योग एवं व्यापार मेला की तैयारियां जारी , 07 से 11 फरवरी तक ग्रामीण हाट में होगा आयोजित

भीलवाड़ा , 4 फ़रवरी | ज़िला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा महोत्सव 2025 का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक एवं इसके साथ ज़िला प्रशासन एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण हाट परिसर में दिनांक 7 फरवरी से 11 फरवरी 2025 तक भीलवाड़ा उद्योग एवं व्यापार मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल स्थानीय एमएसएमई उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देना है, बल्कि औद्योगिक उत्पादों को प्रदर्शित भी करना है।दस्तकारों और हस्तशिल्पियों को एक मंच प्रदान करना, ताकि वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री कर सकें।

ज़िला उद्योग जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक के के मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की मेले में आकर्षण का केन्द्र टैक्सटाइल प्रोडक्ट, रेडीमेड गारमेंट,डेनिम फैब्रिक, टेक्नीकल टैक्सटाइल, लेडीज कुर्तियों, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजीटल उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, शुद्ध मसाले,आचार मुरब्बा,नमकीन, स्टोन कार्विंग, आर्टीजन उत्पाद, झूले चक्री, मिक्की माउस, रिंग मास्टर,खाना खजाना, फूड स्टाल, एग्रो प्रोसेसिंग प्रोडक्ट, लकड़ी व स्टील फर्नीचर,कोटा डोरिया, नमदा इमिटेशन ज्वैलरी, राजीविका एवं महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद,जूट के उत्पाद चटाई, मुड्डे, फ्लावर पोट, गमले, आर.ओ. प्लांट, खादी उत्पाद, ईको फ्रेंड्ली उत्पाद,खिलौने सहित विभिन्न स्थानीय उत्पादों की लगभग 70 स्टाल लगाई जानी है। ग्रामीण हाट स्थित एग्जिबिशन हाॅल में थीम बेस्ड स्थानीय कलाकारों की पेटिंग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा । पंच गौरव व एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जानी है।

उद्योग एवं व्यापार मेले हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र से प्रातः 10:00 से सांय 6:00 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर "उद्यम प्रोत्साहन संस्थान भीलवाड़ा" के नाम से डिमांड ड्राफ्ट अथवा नकद जमा कर स्टाल बुकिंग की जा सकती है। मेला कमेटी के निर्णय अनुसार स्टाल आवंटन की जायेगी । अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र भीलवाड़ा में व्यक्तिगत अथवा दूरभाष नं. 01482- 240906, मो. नं. 9461786076 एवं 9414111884 पर संपर्क किया जा सकता है।

भीलवाड़ा महोत्सव की तैयारियो का अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लिया जायज़ा

कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों को समय रहते समस्त आवश्यक तैयारियां करने के दिए निर्देश

भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने अधिकारियों के साथ चित्रकूट धाम का जायजा लिया। अतिरिक्त कलेक्टर मेहरा ने मौके पर ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

एडीएम ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 2025 का भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी के दौरान तीन दिवसीय आयोजन होगा। महोत्सव की विभिन्न गतिविधियां कार्यक्रम जो कि राजेंद्र मार्ग के ग्राउंड व चित्रकूट स्टेडियम में होंगी। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को शोभायात्रा के साथ शुरुआत होगी। विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां सहित सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियां आयोजित होगी। तीनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। अतिरिक्त कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु फील्ड विजिट कर तैयारियो की जांच की । उन्होंने अधिकारियों को समय रहते समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

एडीएम ने 3 दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए लगाए जाने वाले टेंट, मंच व्यवस्था, साफ सफाई, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट इत्यादि व्यवस्थाए देखी । इस दौरान एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, जिला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला उद्योग केंद्र से राहुल देव सिंह, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक , जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री अमरेन्द्र मिश्रा सहित अधिकारीगण मौजूद रहे । > Sohail: *श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण समारोह आयोजित*

2. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धर्मशाला का लोकार्पण कर दी बधाई

भीलवाड़ा, 4 फरवरी। केन्द्रीय मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में सर्वसुविधायुक्त श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट धर्मशाला का लोकार्पण किया। इस धर्मशाला का निर्माण सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा किया गया है।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने संस्था द्वारा समाज सेवा के लिये किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मानवता की सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य करना बड़ी बात है। परमार्थ के कार्यों से जो दुवाएँ से मिलती है उससे बढ़कर कोई पूंजी नही है। श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट ने अपनी परंपरा के अनुरूप एक अनोखा सेवा का काम किया है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि इससे मरीजो के परिजनों, आमजन को लाभ मिलेगा। यह पुण्य का कार्य है। लोगों को इस धर्मशाला से अच्छी सुविधा मिलेगी। इस पुण्य के कार्य से जुड़े संस्था के सभी पदाधिकारी और दानदाता बधाई के पात्र हैं। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर दानदाताआें और समाजसेवियां से आगे भी इसी प्रकार अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला निर्माण में सभी भामाशाहों, सहयोगियों का कार्य अभिनंदनीय है। समारोह में केन्द्रीय मंत्री ने धर्मशाला निर्माण में योगदान देने वाले पदाधिकारियां और दानदाताओं को सम्मानित किया।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि दान भारत की संस्कृति में रचा बसा है, जो कमाया उसमें से कुछ विसर्जन करें, यह भावना पुरातन काल से चली आ रही है। भारत की संस्कृति दुनिया की एक मात्र संस्कृति जिसमें दान को इतना महत्व दिया गया है। भीलवाड़ा में भी सीताराम सत्संग की परंपरा के अनुसार भामाशाहों के सहयोग से अनूठा सेवा का कार्य इस धर्मशाला के निर्माण के रूप में किया गया है। उन्होंने भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। महाराज श्री सीताराम जी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। श्री शेखावत ने भवन का निरीक्षण भी किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक श्री अशोक कोठारी ने कहा कि दान से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। उन्होंने भामाशाहों को निष्काम सेवा के लिए सच्चा मार्गदर्शक तथा कर्मयोगी बताया और उनके योगदान को याद किया। सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रामपाल सोनी ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से निर्मित इस धर्मशाला के निर्माण में जिले के लोगों का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है। इस धर्मशाला में आधुनिक सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त स्थान है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर  जसमीत सिंह संधू, पूर्व सांसद श्री सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधायक  विठ्ठल शंकर अवस्थी, पुलिस अधीक्षक  धमेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोपाल राठी, एसएन मोदानी, बनवारी लाल मुरारका, सुशील डांगी, सचिव सीताराम सत्संग भवन राजेश जैन, राकेठ पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ. अरूण गौड़, रतन लाल दरगड, महावीर समदानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संस्था के पदाधिकारी दानदाता और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया, ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

3.  सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण समारोह आयोजित

भीलवाड़ा, 4 फरवरी। केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में सर्वसुविधायुक्त श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट धर्मशाला का लोकार्पण किया। इस धर्मशाला का निर्माण श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट द्वारा किया गया है।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने संस्था द्वारा समाज सेवा के लिये किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मानवता की सेवा के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य करना बड़ी बात है। परमार्थ के कार्यों से जो दुवाएँ से मिलती है उससे बढ़कर कोई पूंजी नही है। श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट ने अपनी परंपरा के अनुरूप एक अनोखा सेवा का काम किया है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि इससे मरीजो के परिजनों, आमजन को लाभ मिलेगा। यह पुण्य का कार्य है। लोगों को इस धर्मशाला से अच्छी सुविधा मिलेगी। इस पुण्य के कार्य से जुड़े संस्था के सभी पदाधिकारी और दानदाता बधाई के पात्र हैं। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर दानदाताओं और समाजसेवियां से आगे भी इसी प्रकार अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला निर्माण में सभी भामाशाहों, सहयोगियों का कार्य अभिनंदनीय है। समारोह में केन्द्रीय मंत्री ने धर्मशाला निर्माण में योगदान देने वाले पदाधिकारियां और दानदाताओं को सम्मानित किया।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि दान भारत की संस्कृति में रचा बसा है, जो कमाया उसमें से कुछ विसर्जन करें, यह भावना पुरातन काल से चली आ रही है। भारत की संस्कृति दुनिया की एक मात्र संस्कृति जिसमें दान को इतना महत्व दिया गया है। भीलवाड़ा में भी सीताराम सत्संग की परंपरा के अनुसार भामाशाहों के सहयोग से अनूठा सेवा का कार्य इस धर्मशाला के निर्माण के रूप में किया गया है। उन्होंने भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। महाराज श्री सीताराम जी की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। श्री शेखावत ने भवन का निरीक्षण भी किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि दान से श्रेष्ठ कुछ नहीं है। उन्होंने भामाशाहों को निष्काम सेवा के लिए सच्चा मार्गदर्शक तथा कर्मयोगी बताया और उनके योगदान को याद किया। सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष रामपाल सोनी ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से निर्मित इस धर्मशाला के निर्माण में जिले के लोगों का सहयोग और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है। इस धर्मशाला में आधुनिक सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त स्थान है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोपाल राठी, एसएन मोदानी, बनवारी लाल मुरारका, सुशील डांगी, सचिव सीताराम सत्संग भवन राजेश जैन, राकेठ पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, पीएमओ डॉ. अरूण गौड़, रतन लाल दरगड, महावीर समदानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संस्था के पदाधिकारी दानदाता और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे। लोकार्पण समारोह का संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया, ट्रस्ट मंत्री राजेश जैन ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
 

5. सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती शिविर 17 फरवरी 2025 तक

भीलवाड़ा ज़िले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में भर्ती करने के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति स्तर पर भर्ती कैंप का आयोजन किया जाएगा ।

5 फरवरी को बदनोर पंचायत समिति, 6 फरवरी को आसींद पंचायत समिति, 7 फरवरी को सुवाना पंचायत समिति, 8 फरवरी को बनेड़ा पंचायत समिति, 10 फरवरी को सहाड़ा पंचायत समिति, 11 फरवरी को करेडा पंचायत समिति, 12 फरवरी को कोटडी पंचायत समित , 13 फरवरी को मांडलगढ़ पंचायत समिति , 14 फरवरी को जहाजपुर पंचायत समिति , 15 फरवरी को शाहपुरा पंचायत समिति , 17 फरवरी को मांडल पंचायत समिति,में कैंप होगा। कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी साथ में पीएफ ईएसआई ग्रेच्युटी मेडिकल इंश्योरेंस लोन इत्यादि सुविधाओं का लाभ भी मिलता है |

चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार और राज्य सरकार के जैसे मारुति खरखोदा मारुति अहमदाबाद एम्स जोधपुर ,जोधपुर आईटीआई, बाड़मेर माइंस चित्तौड़गढ़ किला ,जेके सीमेंट प्लांट चित्तौड़गढ़ ,ताज होटल, सिंघानिया यूनिवर्सिटी उदयपुर आईटीसी होटल, जेसीबी, होंडा पुष्कर टेंपल हिंदुस्तान जिंक टोल टैक्स, शॉपिंग मॉल भीलवाड़ा, एयरपोर्ट ,मैट्रो, ऐतिहासिक धरोहर आभानेरी, भानगढ़, LIC ऑफिस निजी इंडस्ट्रीज पेट्रोल लाइन में पेट्रोलिंग में ड्यूटी दी जाएगी सुरक्षा जवान का मासिक वेतन 12 हजार से 22 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतन 16 हजार से 25 हजार तक होगा। कैंप प्रातः 10.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों 10वी 12वी मार्कसिट आधार कार्ड व 2 फोटो के साथ भर्ती शिवर में भाग ले अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर सर्च करें या संपर्क करें - ( भर्ती आधिकारी प्रताप सेवदा 8000956959, 7073744937 पर संपर्क कर सकते है |

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal