Bhilwara :भीलवाड़ा में आंतरिक सुरक्षा योजना 2024-25 का पूर्वाभ्यास किया गया


Bhilwara :भीलवाड़ा में आंतरिक सुरक्षा योजना 2024-25 का पूर्वाभ्यास किया गया

अनियमितताओं पर कार्रवाई: दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलंबित

 
Bhilwara News

1. भीलवाड़ा में आंतरिक सुरक्षा योजना 2024-25 का पूर्वाभ्यास किया गया

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा के निर्देशन में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आंतरिक सुरक्षा योजना 2024-25 के तहत रिहर्सल का आयोजन किया गया। दिनांक 9 जून 2025 को शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम भीलवाड़ा को टेलीफोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आतंकवादी हमला और बम विस्फोट हुआ है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने तुरंत जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी करते हुए पुलिस बल, मेडिकल टीम सहित एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और सिविल डिफेंस टीम को घटनास्थल पर तत्काल रवाना किया।

साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। पूर्वाभ्यास के दौरान संबंधित विभागों की तत्परता और प्रतिक्रिया समय का आकलन किया गया। पुलिस और सिविल डिफेंस ने रेलवे स्टेशन को सुरक्षा घेरे में लेते हुए सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान यह भी जांचा गया कि आतंकवादी हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के पास आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं या नहीं। घटना स्थल पर यातायात शाखा सबसे पहले पहुंची जबकि अंतिम रूप से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

रिहर्सल में पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन, एनडीआरएफ, नागरिक आपूर्ति और सिविल डिफेंस सहित कई विभागों ने भाग लिया। यह पूर्वाभ्यास संभावित आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को परखने और सभी विभागों के समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

2. अनियमितताओं पर कार्रवाई: दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलंबित

 भीलवाड़ा । जिला रसद अधिकारी भीलवाड़ा श्री अमरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा दो उचित मूल्य दुकानदारों के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोप सिद्ध होने पर उनके प्राधिकार पत्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

प्रथम प्रकरण में, परिवादी हेमेन्द्र धाकड़ निवासी रोपा, तहसील जहाजपुर, जिला भीलवाड़ा द्वारा प्रस्तुत परिवाद के आधार पर प्रवर्तन अधिकारी वंदना मीणा द्वारा की गई जांच में उचित मूल्य दुकानदार श्री सत्यनारायण शर्मा, निवासी रोपा, तहसील जहाजपुर (पॉस कोड 3916) के विरुद्ध वितरण प्रणाली में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 की धारा 8 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सत्यनारायण शर्मा को जारी प्राधिकार पत्र को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

अस्थाई वितरण व्यवस्था बनाए रखने हेतु श्री भागचन्द जैन, उचित मूल्य दुकान बागूदार (पॉस कोड 3853), मोबाईल नं. 9413862138 को अधिकृत किया गया है।

द्वितीय प्रकरण में, उपखण्ड अधिकारी आसीन्द के माध्यम से प्राप्त परिवाद एवं ऑनलाईन ट्रांजेक्शन विवरणों के अनुसार, उचित मूल्य दुकानदार अशोक कुमार अग्रवाल, वार्ड नं. 32, आसीन्द (पॉस कोड 16855) द्वारा परिवादी श्री पूरणमल चौधरी, निवासी धौली, के राशन कार्ड पर दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 के मध्य फर्जी तरीके से आधार ओटीपी एवं फर्जी फिंगरप्रिंट के माध्यम से श्रीमती निरमा (पत्नी) के नाम पर कुल 270 किलोग्राम गेहूं का गबन किया गया। जांच में उक्त गबन एवं वितरण अनियमितताएं प्रमाणित पाई गईं। फलस्वरूप श्री अशोक कुमार अग्रवाल का प्राधिकार पत्र भी तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

अस्थाई वितरण की व्यवस्था हेतु श्री मेवाराम खटीक, उचित मूल्य दुकान वितरण वार्ड नं. 16/31 (पॉस कोड 16866), मोबाईल नं. 9799533699 को अधिकृत किया गया है।

3. पी.टी.ई.टी एवं प्री.बी.एड./बी.एस.सी. परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून को

भीलवाड़ा, 09 जून। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से भीलवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में 15 जून 2025 को पी.टी.ई.टी एवं प्री.बी.एड./बी.एस.सी. परीक्षा 2025 का आयोजन किया जायेगा परीक्षा को लेकर समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है।

भीलवाड़ा जिले के जिला समन्वयक डॉ. सावन कुमार जांगीड़ ने बताया कि यह परीक्षा भीलवाड़ा के 15 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 5509 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जिसमें से दो वर्षीय पी.टी.ई.टी में 3767 अभ्यर्थी 9 राजकीय केन्द्रो में तथा चार वर्षीय इनटीग्रेटेड कोर्स प्री.बी.एड./बी.एस.सी. में 1742 अभ्यर्थी परीक्षा में 06 निजी केन्द्रो में परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 9.15 बजे से 10.30 बजे तक है इसके पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी।

डॉ. जांगीड़ ने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधनो की रोकथाम और डमी अभ्यर्थीयो के सम्मिलित होने से रोकने के लिये विशेष इन्तजाम किये गये है जिसमें फेश पहचान और बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की गयी है। निगरानी के लिये परीक्षा केन्द्रो पर कैमरे लगवाये गये है जिनकी लाईव कमाण्ड सेन्टर कोटा में की जा रही है।

अभ्यर्थीयों को परीक्षा में प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र और निला/काला पारदर्शी बॉल पेन लाना अनिवार्य है इसके अभाव में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश वर्जित रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags