Bhilwara : निर्धारित पैरामीटर के तहत की जाएगी योजनाओं की समीक्षा- जिला कलेक्टर


Bhilwara : निर्धारित पैरामीटर के तहत की जाएगी योजनाओं की समीक्षा- जिला कलेक्टर
 

भीलवाड़ा की खबरे पढ़े Udaipur  Times  पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

1. निर्धारित पैरामीटर के तहत साप्ताहिक व मासिक रूप से की जाएगी योजनाओं की समीक्षा- जिला कलेक्टर

नवनियुक्त ज़िला कलेक्टर ने अधिकारियों की ली परिचय व समीक्षा बैठक

नवनियुक्त जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने कहा कि निर्धारित पैरामीटर के तहत साप्ताहिक व मासिक रूप से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। समस्त अधिकारी निर्धारित पैरामीटर के तहत योजनाओं की वर्तमान स्थिति व प्रगति के अपडेट आंकड़े रखना सुनिश्चित करें।

नवनियुक्त ज़िला  कलेक्टर जसमीत सिंह संधू सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

नवनियुक्त ज़िला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन व जिले की रैंकिंग में अधिकारी सुधार करना सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधीनस्थ कार्मिकों को जिला स्तर व स्वयं के स्तर पर सम्मानित कराया जाए जिससे कि अधीनस्थ कार्मिकों का उत्साहवर्धन हो।

ज़िला कलेक्टर ने जिले के चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए आगामी बैठक से पूर्व निर्धारित पैरामीटर के तहत आंकड़े अपडेट करना को कहा। जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के पंच गौरव के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जिले में स्वयं के विभाग से जुड़ा एक नवाचार शुरू करना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए बेहतर प्रगति की निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त ज़िला  कलेक्टर प्रशासन श ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव श्री ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे  मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनाः अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित

2. अल्पसंख्यक अभ्यर्थी 10 फरवरी तक कर सकते है आवेदन*

भीलवाड़ा, 03 फरवरी। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए वर्ष 2024-25 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन प्रक्रिया जारी है। और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में इच्छुक अभ्यर्थी SSO पोर्टल (https://www.sso.rajasthan.gov.in) पर SJMS SMS APP (CM Anuprati Coaching Icon क्लीक कर) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

3. भीलवाड़ा महोत्सव 2025

महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त

भीलवाड़ा, 03 फरवरी: भीलवाड़ा महोत्सव 2025 का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक किया जाएगा। इस महोत्सव के सफल संचालन के लिए जिला कलेक्टर महोदय ने विभिन्न समितियों का गठन कर अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है।

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न समितियों का प्रभारी बनाया गया है—इन अधिकारियों की देखरेख में महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।

महोत्सव के सफल क्रियान्वन के लिए विभिन्न समितियों के प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त-
1. शोभा यात्रा समिति के प्रभारी अति0 जिला कलेक्टर (शहर) को बनाया गया है इसी प्रकार
2. सांस्कृतिक संध्या समिति – सचिव, नगर विकास न्यास
3. प्रचार-प्रसार समिति – श्री भरत प्रकाश मीणा प्रशिक्षु आईएएस
4. आवास, भोजन एवं यातायात व्यवस्था समिति – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद
5. वीआईपी/वी आई आई पी/ अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण/निमंत्रण समिति- विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास
6. कानून एवं शांति व्यवस्था समिति- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर)
7. टेंडर समिति – महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य
8. टेंडर कार्यों के सत्यापन संबंधी समिति – अतिरिक्त कोषाधिकारी
9. स्टॉल आवंटन समिति – महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य
10. आंकड़े संग्रहण एवं रोजगार पंजीयन समिति का प्रभारी उप प्रबंधक, राजस्थान वित्त निगम को बनाया गया है

इन अधिकारियों की देखरेख में महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी।

4. राजेन्द्र मार्ग स्कूल में भव्य जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन

मीलवाड़ा, 03 फरवरी। राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में आज जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय स्टाफ और लगभग 2500 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य डॉ. श्यामलाल खटीक ने बताया कि सूर्य नमस्कार के लाभों को जन-जन तक पहुँचाने व विद्यार्थियों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक उमाशंकर शर्मा ने सूर्य नमस्कार के उद्देश्य, लक्ष्य और स्वास्थ्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर आरोग्य भारती प्रान्तीय सचिव कैलाश सोमानी, भारत विकास परिषद् से राधेश्याम सोमानी, फिट इंडिया से भूपेन्द्र मोगरा सहित कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, एडीईईओ विकास जोशी, मुकेश सेन, मूलचन्द बहरवानी, रोशन लाल देवपुरा, विश्वजीत सिंह, मुकेश कुमावत उपस्थित रहे।

5. जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 5 फरवरी को

भीलवाड़ा, 03 फरवरी। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर बाल संरक्षण से जुड़े विषयों पर चर्चा हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई की महत्वपूर्ण बैठक 5 फरवरी को सांय 4ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू करेंगे।

यह जानकारी सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग ने दी।

6.  जनजातीय छात्रावासों में वार्डन और कोच के रिक्त पदों पर साक्षात्कार 7 फरवरी को

भीलवाड़ा, 3 फरवरी। जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) के अधीन छात्रावासों में वार्डन और कोच के रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा जाएगा। इसके लिए साक्षात्कार 7 फरवरी 2025 को अजमेर जिला परिषद कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार प्रातः 9ः30 बजे से प्रारंभ होंगे।

जिला परिषद भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) के अतिरिक्त आयुक्त (तृतीय) डॉ. नरेन्द्र चौधरी से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार जिले में राजकीय जनजातीय विभाग के अधीन छात्रावासों में रिक्त अधीक्षक एवं कोच के पदों के लिए शिक्षा विभाग के कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त करने हेतु 7 फरवरी 2025 को अजमेर जिला परिषद कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

7. भीलवाड़ा महोत्सव 2025

महोत्सव को लेकर जिलेवासियों में उमंग, उत्साह

नवनियुक्त जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में मेले की भव्य तैयारी शुरू

भीलवाडा, 03 फरवरी। भीलवाड़ा महोत्सव 2025 को हर्षोल्लास से मनाने और उद्योग एवं व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में 31 जनवरी 2025 को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के तहत होने वाले शोभायात्रा, उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई।

महोत्सव के सुचारु संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को नोडल अधिकारी तथा उपायुक्त, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। महोत्सव के आयोजन को व्यवस्थित करने के लिए विभागीय जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें शोभायात्रा, सांस्कृतिक संध्या, प्रचार-प्रसार, आवास, भोजन एवं यातायात व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था, टेंडर सत्यापन, स्टॉल आवंटन और रोजगार पंजीयन जैसी प्रमुख समितियाँ शामिल हैं।

भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी 2025 तक जिले में रंगारंग कार्यक्रमों, व्यापार मेले और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को लेकर जिलेवासियों में उमंग व उत्साह का माहौल है। जिला स्तर पर महोत्सव को लेकर नवनियुक्त जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक एवं यादगार बन सके।
-

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal