News-स्कूटी/छात्रवृति अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन आमंत्रित
भीलवाड़ा, 4 अप्रैल। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2024-25 में विद्यार्थी स्तर पर लंबित आवेदनों के आक्षेप पूर्ति की अंतिम तिथि 09 अप्रैल तथा जिला नोडल महाविद्यालय द्वारा जांच/मुख्यालय को फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इस के लिए आवेदनकर्ता द्वारा अध्ययनरत महाविद्यालय से संपर्क कर ऑब्जेक्शन की कमी-पूर्ति करवाई जानी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं मेडिकल, नीट, इंजीनियरिंग, सीए, क्लेट आदि तथा सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओ सिविल सर्विसेज, आर.ए.एस. एवं अधीनस्थ, रीट, सब-इन्सपेक्टर, पटवारी, कॉन्स्टेबल आदि की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने के लिए अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, मुस्लिम) के पात्र अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में 12 अप्रेल तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in पर CM Anuprati Coaching Icon पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है |
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal