Bhilwara: प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त अभियान


Bhilwara: प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त अभियान 

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान 2025 की बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 17 जनवरी। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान 2025 की बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने की दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए जिससे कि केन्द्र सरकार की मंशानुरूप टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान सफल हो सके। 

जिला कलेक्टर ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सर्वप्रथम चिकित्सा विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों की टीबी के संबंध में जागरूकता विषय पर प्रभावी ट्रेनिंग कराए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों मे निचले स्तर तक अधिकारी आमजन को जागरुक कर सकेंगे ।

उन्होंने निक्षय मित्र विषय पर जिले में समीक्षा करते हुए कहा कि टीबी के मरीजों को सहायता प्रदान करने के लिए जिले में भामाशाहों को चिन्हित कर प्रेरित करें एवं जरूरत अनुसार निक्षय मित्रो की नियुक्ति करे जिससे कि टीबी के मरीजों की देखभाल व पोषण किट समय पर जरूरत अनुसार वितरित हो सके।

जिला कलेक्टर ने टीबी के विरुद्ध लड़ाई में विश्वसनीय बीसीजी वैक्सीन की समीक्षा करते हुए बीसीजी टीकाकरण सर्वे रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा तय 6 पैरामीटर के अनुसार प्रभावी कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो को चिन्हित करें साथ ही टीबी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं का भी चिन्हीकरण करें जिससे कि टीबी मुक्त अभियान में इनका सहयोग मिल सके ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपी गोस्वामी ने कहा कि समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को तय मानकों के अनुसार 6 पैरामीटर पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं साथ ही बताया कि टीबी मुक्त अभियान के तहत प्रचार प्रसार की गतिविधिया आयोजित की जा रही है एवं बीसीजी वैक्सीन की वैक्सीनेशन की समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है जल्द ही वैक्सीनेशन की आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, जिला क्षय रोग अधिकारी प्रदीप कटारिया सहित ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी व क्षय रोग से जुड़े चिकित्सक मौजूद रहे ।

News-राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम विषय पर जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न 

भीलवाड़ा, 17 फरवरी। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि कोटपा एक्ट की जिले में प्रभावी क्रियान्विति बेहद जरूरी है। इसके लिए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता बरतते हुए कार्य करे । जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम विषय पर आयोजित जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में यह कार्यशाला संपन्न हुई ।

जिला कलेक्टर कहा कि कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान के प्रतिबंध की क्रियान्विति शत प्रतिशत करना व सार्वजनिक स्थानों पर व धूम्रपान प्रतिबंधित वाले क्षेत्र में पुलिस विभाग कड़ी निगरानी रखते हुए इसकी रोकथाम करवाना सुनिश्चित करें । जिला कलेक्टर ने 'नो बैग डे' पर स्कूलों में तंबाकू के दुष्प्रभावो का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर जागरूक करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए जिससे कि विद्यार्थियों व आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावो की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावो के प्रति जागरूक करने का कार्य मिशन मोड में करें। 

उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालयो में तंबाकू निषेध व तंबाकू के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए पंपलेट नोटिस बोर्ड पर लगाए साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान की दिशा में तंबाकू की रोकथाम हेतु संयुक्त रूप से चालान व अन्य कार्रवाई कराए।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीपी गोस्वामी, पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र यादव व शिल्पा भादविया सहित प्रशासन व पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

News-ज़िला कलक्टर ने की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

भीलवाड़ा, 17 फरवरी। ज़िला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने सोमवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज़िला कलक्टर संधु ने बैठक में सभी अधिकारियो को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। ज़िला कलेक्टर ने बजट घोषणा एवं अन्य विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आशानुरूप प्रगति बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान ज़िला कलेक्टर ने कहा कि आगामी बजट घोषणाओं के संबंध में प्राथमिकता निर्धारित करते हुए सुझाव भेजे जाये तथा समयबद्ध रूप से शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे ताकि आधारभूत सुविधाओं का विकास सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में उन्होंने जिले की पिछले वर्ष की बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी गत वर्ष तथा आगामी घोषणाओ की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। इस दौरान ज़िला परिषद सीईओ श्री चंद्रभान सिंह भाटी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags