उदयपुर 28 जुलाई 2025। झालावाड़ के सरकारी स्कूल की दिवार गिरने से हुए हादसे के बाद प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत सोमवार को कलक्ट्री के बाहर भीम आर्मी उदयपुर द्वारा इस घटना के विरुद्ध प्रर्दशन किया गया ।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी संगठन के सदस्य कलक्ट्री के बाहर इकट्ठा हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। साथ ही सभी ने इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, मुख्य मंत्री और महिला आयोग के नाम पर ज्ञापन सौंप कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
संगठन के प्रवक्ता अनिल मनोहर ने कहा की झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होने से जो घटना हुई है वह बहुत निंदनीय है, संगठन उसकी घोर निंदा करता है, सरकार को चाहिए की अब सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए और उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
अनिल ने कहा की हर साल स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत के नाम पर पैसे सेंक्शन होते है वो कहां गए, इंजीनियर्स कहा गए, वहां के एमपी एमएलए कहां गए ? इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए एक शिक्षक को निलंबित किया गया उससे क्या होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal