Banswara: माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का भूमि पूजन


Banswara: माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का भूमि पूजन

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना का भूमि पूजन 

बांसवाड़ा, 12 अप्रैल। प्रदेश के जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत और  जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी शनिवार को जिले के सघन दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बागीदौरा पंचायत समिति की बारी पंचायत के गांव धौलाखेरिया में माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना के टनल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 

इस अवसर पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि आज आदिवासी अंचल में सिंचाई की महत्वपूर्ण योजना का श्रीगणेश हुआ है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद क्षेत्र में सिंचाई तंत्र मजबूत होगा। इससे खेती - बाड़ी आसान होगी और आदिवासियों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित विकास की विभिन्न योजनाओं में तेजी से कार्य किया जाएगा और कामों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने हर घर नल से पानी पहुंचाने की योजना बनाई है, जिसे जल्दी पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने गरीबों को गैस का चूल्हा दिया है। राज्य सरकार ने रसोई गैस के दाम कम किए हैं। साथ ही, किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की है। सरकार ने इस बजट में किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया है। इसके साथ ही 60 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है। 

इस अवसर पर समाजसेवी मदन राठौड़, विधायक कैलाश मीणा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, धनसिंह रावत, भवानी जोशी, समाजसेवी पूंजीलाल गायरी, सहित जनप्रतिनिधि - अधिकारी उपस्थित रहे।

इस कार्यों का भी किया अवलोकन

इसके साथ ही बाद में द्वव मंत्रियों ने जनप्रतिनधियों के साथ अपर हाई केनाल के चैनेज 102 कि.मी. रोहनिया (बागीदौरा) में डिग्गी निर्माण कार्य, अपर हाई केनाल के चैनेज 95 कि.मी. फलवा (बागीदौरा) में एचडीपीई पाईप लाइन बिछाने के कार्य तथा अपर हाई लेवल कैनाल के चैनेज 71 कि.मी. सज्जनगढ़ में ऑपन चैनल सेक्शन के खुदाई कार्य का अवलोकन किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal