भोपा ने मासूम बच्चे को गर्म सरिये से दागा
भीलवाड़ा 7 नवंबर 2025। ज़िले में 9 माह के मासूम को गर्म सरिये से दागने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सदर थाना क्षेत्र के इंरास गांव का है, जहां एक भोपा द्वारा बच्चे को “डाम” लगाने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।
जानकारी के अनुसार देवा बागरिया अपने बेटे गोविंद को सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर मंगलवार दोपहर गांव के एक भोपा के पास ले गया। वहां भोपा ने इलाज के नाम पर गर्म सरिये से बच्चे के शरीर पर डाम लगा दिया। बच्चे को घर लाने के बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और बुधवार सुबह स्थिति गंभीर होने पर परिजन उसे भीलवाड़ा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
अस्पताल स्टाफ ने बच्चे के शरीर पर जलने के निशान देखकर तुरंत अस्पताल चौकी को सूचना दी। इसके बाद अस्पताल चौकी ने सदर थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और प्रकरण दर्ज किया।
अस्पताल में बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया, “बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे लगातार निगरानी की जरूरत है। जलने के घाव और संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इसलिए सावधानीपूर्वक उपचार किया जा रहा है।”
सदर थाना प्रभारी कैलाश बिश्नोई ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर टीम भेजी गई। परिजनों से बातचीत की गई है और मामले की जांच जारी है।
बच्चे के पिता देवा बागरिया ने बताया कि उसका बेटा पिछले कुछ दिनों से सर्दी-जुकाम और खांसी-बुखार से परेशान था। सांस लेने में दिक्कत होने पर वह उसे देवता स्थान पर दिखाने ले गया, जहां उसे डाम लगाया गया। इसके बाद बच्चा और अधिक बीमार हो गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
