Banswara: कड़ाना बैक वाटर एरिया में बर्ड सेंसस प्रारंभ


Banswara: कड़ाना बैक वाटर एरिया में बर्ड सेंसस प्रारंभ

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर

 
Banswara

News-कड़ाना बैक वाटर एरिया

बांसवाड़ा 29 जनवरी 2025। वन विभाग के तत्वावधान में बर्ड सेंसस का कार्य बांसवाड़ा से 75 किलोमीटर दूर कडाना बेक वाटर एरिया से प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले भर के प्रमुख जलाशयों में स्थित प्रवासी परिन्दों की गणना की जायेगी। 

उप वन संरक्षक अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रधान मुख्य वन सरंक्षक एंव वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले की 16 साईटो पर वागड़ पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष पक्षी विशेषज्ञ डॉ. दीपक द्विवेदी तथा टीम द्वारा बर्ड सेन्सस का कार्य किया जायेगा। यह 6 फरवरी तक चलेगा। जिसमें सुरवानिया डेम, हरो डेम, माहीडेम, माही बेकवाटर एरिया, चाचाकोटा, अरथुना तालाब, भगोरा तालाब सम्मिलित है।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी ने बताया कि बडे सवेरे कडाना बेक वाटर एरिया में पक्षी गणना का कार्य प्रारम्भ हुआ पहले किनारों पर तथा बाद में नाव में बैठकर पक्षी गणना की गयी। कडाना बेक वाटर एरिया में ब्लेक टेल्ड गोडविट, मार्श सेण्ड पाइपर, टफ्टेड पोचार्ड, नोर्दन शॉवलर, गेडवाल, रड़ी शेलडक के बडे ग्रूप देखे गए। इसके अलावा स्थानीय प्रजातियों में स्टॉर्क्स, आइबिज़, इग्रेट, लेसर व्हिसलिंग, कॉरमोरेन्ट आदि स्थानीय प्रजातियों के भी बड़े झुण्ड देखे गए। 
इस अवसर पर वागड़ पर्यावरण संस्थान के कपिल पुरोहित, सहायक वनपाल लालसिंह गरासिया, वनरक्षक दिनेश परमार व मनीषा पाटीदार ने पक्षी गणना कार्य में सहयोग प्रदान किया। 

News-माही महोत्सव-2025

बांसवाड़ा 29 जनवरी। माही महोत्सव के अन्तर्गत जिला प्रशासन, नगर परिषद्, वन विभाग तथा पर्यटन विभाग के तत्वावधान में नगर परिषद् कॉम्प्लेक्स में पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 25 विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमारी यादव थी अध्यक्षता सहायक वन संरक्षक अभिनव गालव ने की। अतिथियों ने कहा कि माही महोत्सव में विद्यार्थी भी अपनी प्रमुख भूमिका निभा रहे है। पर्यटन को बढ़ावा देने में आमजन को प्रमुख भूमिका निभानी है। पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में सभी व्यक्ति भागीदारी निभाएगें तो बांसवाड़ा पर्यटन के नक्शे पर तेजी से उभरेगा। 

इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियो की जूनियर तथा सीनियर दो वर्गो में पेन्टिंग प्रतियोगिता हुयी जिसमें विद्यार्थियों ने नेचर तथा टूरिज्म की थीम पर चित्र बनाकर आकर्षक रंग भरे। इस अवसर पर स्काउट सी.ओ. डॉ. दीपेश शर्मा बांसवाड़ा रेन्जर संतोष डामोर, अनिषा जैन, दक्षा उपाध्याय सहित विशिष्टजन उपस्थित थे। 
परिणाम इस प्रकार रहे

कार्यक्रम सयोजक डॉ. दीपक द्विवेदी ने बताया कि जूनियर वर्ग में समर सेंट पॉल सी. सै. स्कूल व पूर्वा निनामा आर्यन एकेडमी प्रथम, तेजस्वीनी प्रताप सिसोदिया सेंट पॉल सी. सै. स्कूल द्वितीय, माईशा न्यू लूक सी.सै. स्कूल व इनाया अंसारी केन्द्रीय विद्यालय तृतीय रही। सीनियर वर्ग में निव्या मछार सेंट मैथ्युज स्कूल, कनिषा कंसारा गोविन्द गुरू कॉलेज व दिशा नायक अरावली कॉलेज द्वितीय, ब्रिलियंट एकेडमी के अभिराज सिंह भाटी तृतीय रहे। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किये। निर्णायक की भूमिका प्रख्यात चित्रकार शिवशंकर वैष्णव चीकू, तन्मय मेहता, अमित सोनी, हिमालय वैष्णव व कपिल पुरोहित ने निभायी। 

यह विद्यायल रहे सम्मिलित

पेन्टिंग प्रतियोगिता में रा.बा.उ.मा.वि. नई आबादी, रा.बा.उ.मा.वि. खांदू कॉलोनी, महात्मा गांधी खांदू कॉलोनी, केन्द्रीय विद्यालय, महात्मा गांधी नबीपुरा, महात्मा गांधी कुशलबाग, गोविन्द गुरू कॉलेज, अरावली कॉलेज, विद्या निकेतन सी.सै. मंदारेश्वर, आर्यन ऐकेडमी, ब्रिलियन्ट ऐकेडमी, ए.आई.एम. स्कूल, संत पॉल स्कूल, अंकुर स्कूल, भारती विद्या भवन स्कूल, गुरूकुल विद्या भवन ठीकरिया, ज्ञायक पब्लिक स्कूल, न्यू लूक सी. सै. स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल, रॉकवुड स्कूल, ओनिक स्कूल के विद्यार्थी ने भाग लिया।

मटका दौड़, रस्सा-कस्सी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के हुए आयोजन

बांसवाड़ा, 29 जनवरी । माही माहेत्सव के अन्तर्गत मंगलवार मटका दौड़, रस्सा कस्सी तथा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने खेल परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि मटका दौड़ में पंचायत समिति अरथुना की श्रीमती सीमा पटेल प्रथम, पंचायत समिति बांसवाड़ा की श्रीमती कृपा द्वितीय रहीं। इसी प्रकार रस्सा-कस्सी के पुरूष वर्ग में पंचायत समिति सज्जनगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पंचायत समिति तलवाड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं महिला वर्ग की रस्सा-कस्सी में पंचायत समिति बांसवाड़ा की टीम प्रथम और पंचायत समिति छोटीसरवन की टीम द्वितीय रही।

मंगलवार को हरिदेव जोशी क्रिकेट स्टेडियम क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें प्रथम सेमी फाईनल मुकाबले में राजस्व विभाग ने पत्रकार इलेवन को हराकर तथा द्वितीय सेमी फाइ्रनल में पुलिस विभाग ने सिविल डिफेंस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल 29 जनवरी को एम.एस.बी. ग्राउण्ड पर प्रातः 9 बजे खेला जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags