अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की उदयपुर इकाई द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
स्व. रामदास अग्रवाल की जयन्ती पर उदयपुर में हुआ 306 यूनिट रक्तदान
उदयपुर 9 जुलाई 2025। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक स्व.रामदास अग्रवाल की जयन्ती पर 1 से 10 जुलाई तक देश में चलाये जा रहे रक्तदान शिविर की शृंखला में उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा मेवाड़ मोटर्स गली स्थित वासुपूज्य महाराज मन्दिर का ट्रस्ट में आयोजित रक्तदान शिविर में 306 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें लायंस क्लब उदयपुर एलीट, ऐ यू बैंक एवं श्री सक्षम सोसायटी सहयोगी रहे।
उदयपुर जिलाध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि शिविर में पुरूष,युवाओं ,युवतियों सहित महिलाओं की बढ़चढ़ की हुई भागीदारी के कारण इन 306 यूनिट में 51 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में दिनेश चोर्डिया ने 88 वीं बार,दीपक खण्डेलवाल ने 79 एवं विजय सेठिया ने 54 वीं बार एवं आर जे अर्पित ने भी रक्तदान कर दूसरों के लिये प्रेरणा दी। शिविर में एमबी हॉस्पीटल के ब्लड बैंक एवं सरल ब्लड बैंक की भी भागीदारी रही।
नाहर ने बताया कि देशभर में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदान कराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भेजा जायेगा। मुख्य संरक्षक के के गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल,सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत,पूर्व उप महापौर पारस सिघंवी, वासुपूज्य महाराज मन्दिर का ट्रस्ट के अध्यक्ष राज लोढ़ा, एयू स्मॉल फाईनेन्स बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति रही।
शिविर में महामंत्री मदनलाल अग्रवाल, कोष्ज्ञाध्यक्ष हितेष भदादा, कार्यक्रम सूत्रधार प्रदीप विजयवर्गीय, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, संजय विजयवर्गीय, प्रकाश चेचाणी, राजकुमार खण्डेलवाल, दिनेश वेलावत, युवाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महिलाध्यक्ष किरण विजयवर्गीय, महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष पिंकी माण्डावत, युवा शाखा के महामंत्री आशीष हरकावत, महिला महामंत्री नीलम पेडिवाल सहित अनेक सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।
नाहर ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को उपरना ओढ़ाकर एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक चला।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
