जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर


जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 

54 यूनिट रक्तदान

 
blood donation at zinc smelter

उदयुपर 24 अगस्त 2024। केंद्रीय चिकित्सालय जिंक स्मेल्टर देबारी द्वारा रक्तदान हेतु जागरूकता एवं जीवन बचाने के उद्देश्य से इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

आईआरसी उदयपुर जिला शाखा के अध्यक्ष अरविंद पोसवाल और चेयरमैन गजेंद्र भंसाली के मार्गदर्शन में शिविर में हिन्दुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और के आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों से 54 यूनिट रक्तदान किया। 

शिविर में जिंक स्मेल्टर देबारी के उप एसबीयू प्रमुख अमीत वाली, वरिष्ठ प्रबंधन सीएसआर टीम एवं अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। हिन्दुस्तान जिंक के डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमित सिरोया के निर्देशन में युवाओं को रक्तदाता बनने और किसी की जीवन बचाने में सहायता हेतु प्रेरित किया। सभी रक्तदाताओं को इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी और हिन्दुस्तान जिंक की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal