मंगलवार को पानी में छलांग लगाने वाले दिनेश की लाश गुरुवार को मिली


मंगलवार को पानी में छलांग लगाने वाले दिनेश की लाश गुरुवार को मिली

युवक की तलाश में कल बुधवार शाम एक युवती का शव भी पानी में मिला था

 
FS

उदयपुर 3 अप्रैल 2025। फतेह सागर झील में मंगलवार शाम जालोर निवासी दिनेश पुरोहित (उम्र 30-32 साल) ने अचानक अपनी लाइफ जैकेट उतारी और झील में छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन दो दिन बाद आखिरकार शव बरामद हुआ। 

drowning at FS

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिनेश बोट की सवारी कर रहा था, तभी उसने अचानक अपनी लाइफ जैकेट उतारी और झील में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास के लोग और बोट संचालक हैरान रह गए। परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे उदयपुर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि दिनेश काम के सिलसिले में मुंबई में रहता था और घूमने के लिए उदयपुर आया था। 

rescue operation

वहीँ कल शाम सिविल डिफेंस की टीम फतहसागर झील में कल नाव से छलांग लगाने वाले जालोर निवासी दिनेश पुरोहित की तलाश कर रही थी। इस अभियान के दौरान टीम को देवाली छोर पर एक युवती का शव मिला था।  

इस तलाशी अभियान में सिविल डिफेंस टीम के वाहन चालक सुरेश सालवी, बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया, गोताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर वाल्मीकि, विपुल चौधरी, मनोज जी.सी., रवि शर्मा और मुकेश सेन। पूरे घटनाक्रम में विपुल चौधरी, विष्णु राठौर और मनोज जी.सी. की अहम भूमिका रही। पुलिस अब दोनों मामलों की गहन जांच में जुट गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal