बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब 12 अगस्त को आएंगे उदयपुर
एयर इंडिया की फ्लाइट से कल दोपहर में पहुंचेंगे उदयपुर
उदयपुर 11 अगस्त 2025। दाऊदी बोहरा समाज के रूहानी पेशवा और 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब कल मंगलवार 12 अगस्त से उदयपुर प्रवास पर रहेंगे।
शिया दाऊदी बोहरा समाज उदयपुर के प्रवक्ता शेख शब्बीर के मुस्तफा से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब कल मंगलवार दोपहर 12:45 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से उदयपुर पहुंचेंगे।
सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब कल दोपहर एयरपोर्ट से सीधा फतहपुरा खारोल कॉलोनी स्थित बुरहानी मस्जिद पहुंचेंगे जहाँ वह विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शिरकत करेंगे। शाम को कुछ निकाह संबंधित आयोजनों का आगाज़ करेंगे।
गौरतलब है की समाज के लोग सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब के प्रवास को लेकर उत्साहित है। बोहरा बाहुल्य इलाको जैसे बोहरवाड़ी, फतहपुरा, खारोल कॉलोनी, नीमच खेड़ा, सहेली नगर, अहिंसापुरी, साइफन, पोलो ग्राउंड,खांजीपीर दरगाह, सैफी कॉलोनी खांजीपीर में अपने घरो में विशेष रूप से विद्युत सज्जा की है।
सैयदना मुफदद्ल सैफुद्दीन साहब के प्रवास पर उदयपुर के आसपास के इलाको और वागड़ से बड़ी संख्या में समाज के लोग उनके दीदार को उदयपुर आएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
