लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया "प्रणवीर प्रताप" पुस्तक का विमोचन


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया "प्रणवीर प्रताप" पुस्तक का विमोचन

अच्छा साहित्य समाज के लिए प्रेरणादाई एवं दूरदर्शी कदम - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

 
om birla
महाराणा प्रताप के सामाजिक सरोकार, वैज्ञानिक, आर्थिक दूरदर्शिता जैसे अनछुए तथ्यों को दर्शाने वाली अनूठी पुस्तक "प्रणवीर प्रताप"

महाराणा प्रताप का सामाजिक सरोकार, वैज्ञानिक, आर्थिक दूरदर्शिता के अप्रकाशित दुर्लभ तथ्यों को जल शोधन, जस्ता प्रग्गलन विधि, संघर्ष काल व्युह रचना जैसे अनेक उदाहरणों से वर्तमान परिस्थितियों में उपयोगिता को समझाने वाली, डॉ शिवदान सिंह जोलावास द्वारा लिखित अनूठी पुस्तक "प्रणवीर प्रताप" का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा होटल हावर्ड जॉनसन में विमोचन किया गया। 

अमी संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तक "प्रणवीर प्रताप" में लेखक डॉ शिवदान सिंह जोलावास ने महाराणा प्रताप के जीवन के अनछुए पहलुओं, विराट जीवन चरित्र जिसकी वर्तमान प्रासंगिक परिस्थितियों में विद्यार्थियों, आमजन के लिए उपादेयता को पहुंचाने के लिए इसमें नाटक, कविता, लेख एवं शोध पत्रों का समावेश किया गया है । पुस्तक की भाषा हिंदी, अंग्रेजी तथा राजस्थानी होने से यह सभी वर्ग के लिए सरल रूप में उपलब्ध है। इसमें महाराणा प्रताप के परिवार की, संघर्ष के दौरान सहयोग भूमिका पर प्रकाश डाला गया है ।

मेवाड़ के तेजोमय संस्कृति में प्रतापी चेतना को दर्शाने वाली "प्रणवीर प्रताप" का विमोचन करते ओम बिरला ने कहा कि अच्छा साहित्य समाज के लिए प्रेरणादाई एवं दूरदर्शी कदम है, अमी संस्थान द्वारा इस तरह का साहित्य प्रकाशित कर एक रचनात्मक कार्य किया है। 

अमी संस्थान उपाध्यक्ष योगेश कुमावत ने बताया कि महाराणा प्रताप को स्वतंत्र समर के अपराजित योद्धा एवं युद्ध तक सीमित कर दिया गया हमारा उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अनुरूप महान नायकों के चरित्र को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का है। पुस्तक में प्रताप कालीन शस्त्रागार, आर्थिक संपन्नता के स्त्रोत, प्रकृति संरक्षण, जल प्रबंधन, कला के विविध आयाम एवं रचनात्मक सृजन को देश-विदेश तक पहुंचाना है। 

राजस्थान एसोसिएशन कीनिया चेयरमैन बागेन्द्र बागड़ा ने बताया कि पुस्तक की  एक हजार प्रतियां विदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानीयों में वितरित की जाएगी। विमोचन अवसर पर समाजसेवी देवी सिंह फिला, विधायक राजसमंद दीप्ति महेश्वरी, महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा, मोटियार परिषद संभाग पाटवी राहुल सिंह भाटी, राज उजास सह सचिव विक्रम सिंह एवं शिक्षा सेवी गोविंद दीक्षित तथा राहुल कुमावत कई सहित चित्रकार व कई लोग उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal