भीलवाड़ा, 4 जनवरी 2024। आज प्रातः भीलवाड़ा ज़िले की मेजा बाँध की दांयी मुख्य नहर चैनल संख्या 155 सुरास गांव पर बरसती नाला में रिसाव से गुल्ला लगने के कारण नहर टूट गई।
सूचना मिलते ही प्रातः 5.30 बजे जलसंसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सी एल कोली स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और नहर की मरम्मत की गई। मौकें पर किसी भी प्रकार की जान माल़ का नुकसान कारित नहीं हुआ हैं।
इस अवसर पर मांडल तहसीलदार मदन परमार व सरपंच महेन्द्रपाल सिंह मौके पर मौजूद थे। जलसंसाधन एवं राजस्व विभाग के कार्मिक निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal