उदयपुर, 2 जून। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट चैंबर में बिजली, स्वास्थ्य एवं पेयजल विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने तीनों विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से जनहित से जुड़े प्रकरणों पर चर्चा की और संपर्क पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा की।
कलेक्टर मेहता ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ष्आमजन को राहत पहुँचाने के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेयजल आपूर्ति और वंदे गंगा अभियान की तैयारियों पर ज़ोर बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में पेयजल आपूर्ति की स्थिति, हेडपंप मरम्मत की प्रगति और जलाशयों में उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली गई। साथ ही आगामी 5 जून से प्रारंभ हो रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिला कलेक्टर ने समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश - जनजागरूकता में लाएं तेजी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चर्चा करते हुए मेहता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि प्म्ब् गतिविधियां बढ़ाई जाएंए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर नागरिकों को सतर्क किया जाए और बीमारियों से संबंधित आंकड़ों की सतत मॉनिटरिंग की जाए।
बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान - शिकायतों का त्वरित समाधान हो उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए गए कि जिले में बिजली कटौती की सूचना प्रतिदिन साझा की जाएए उन्होंने नवीन कृषि कनेक्शन के आवेदनों की समीक्षा करते हुए संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्यए एसई पीएचईडी रविंद्र चौधरी एवीवीएनएल एसई के आर.मीणा उपस्थित रहे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal