शव ढूंढने के लिए तालाब की पाल तोड़ी


शव ढूंढने के लिए तालाब की पाल तोड़ी 

पुलिस की गाड़ी को देखकर तालाब में कूदे व्यक्ति का शव बुधवार को भी नहीं मिला

 
sayra talab

उदयपुर 20 नवंबर 2024 । ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को देखकर तालाब में कूदे व्यक्ति का शव बुधवार को भी नहीं मिला, इसको देखते हुए सुबह बुलडोज़र से तालाब की पाल को तोडा गया। 

गौरतलब है की 17 नवंबर दोपहर करीब 2.30 बजे युवक पुनावली मेडी का मथारा गांव निवासी खुम सिंह ने पुलिस की गाड़ी देखकर तालाब में छलांग लगा दी थी। थानाधिकारी प्रवीण सिंह से मिली जानकारी के अनुसार मृतक जिसका मानसिक संतुलन कथित रूप से कुछ दिनों से ठीक नहीं था उसके बारे में गांव वासियों से सुचना मिली थी की वो गांव में धारदार वस्तु हाथ में लेकर घूम रहा है और चेहरे पर सिंदूर लगाया हुआ है, साथ ही उसने एक बकरी और एक राहगीर पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया है।  

इस सुचना पर पुलिस की टीम जब गांव पहुंची तो उन्हें देखकर वह तालाब की तरफ भाग गया, गांव वासी और पुलिस जब उसे देखने के लिए गए तो उसने तालाब में छलांग लगा दी।  

उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मोके अपर बुलाया गया और सर्च ऑपेरशन शुरू किया गया लेकिन तालाब की गहराई 15 फिट होए और कीचड़ होने से उस ढूंढ़ने में काफी परेशानी हो रही थी और काफी कोशिशों के बाद भी शव नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में बुधवार को तालाब की पाल तोड़ी गई ताकि शव की तलाश सही से की जा सके। पाल को तोड़कर पानी कम करवाया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal