बिना सक्षम स्वीकृति के काटी गई प्लानिंग को तोड़ा


बिना सक्षम स्वीकृति के काटी गई प्लानिंग को तोड़ा 

विभाग द्वारा की गई कार्यवाही 

 
Avedh planning

उदयपुर 16मई 2024 । ज़िले की भोईयो की पंचोली  इलाके के सुखा नाका तालाब में बिना सक्षम स्वीकृति के काटी गई प्लानिंग को शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाही कर रोका गया। 

जानकारी के अनुसार उदय सागर झील के जल भराव क्षेत्र के सुखा नाका तालाब में दो खातेदारो ने हजारों डंपर मिट्टी के डालकर बिना सक्षम स्वीकृति के प्लानिंग बना डाली। जिम्मेदार अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो गिर्वा तहसीलदार सुरेश मेहता के निर्देशन में पटवारी भोईयो की पंचोली दिनेश दंरागी मौके पर पहुंचे और जेसीबी से प्लानिंग को हटाकर कृषि भूमिका मूल स्वरूप दिया, साथ ही खातेदार को पाबंद भी किया गया । 

बताया गया की उदय सागर झील का जल भराव क्षेत्र सुखा नाका तक है और सुखा नाका तालाब में खातेदारों ने बिना परमिशन से हजारों डंपर मिट्टी डाल दी। 

सुखनाका तालाब मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है ऐसे में कहीं नहीं कहीं जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते खातेदारों ने बिना परमिशन से ही प्लानिंग बना डाली थी ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal