उदयपुर 8 जनवरी 2021। शहर के सेवाश्रम चौराहे पर आज शाम को सवारियों से भरी एक वीडियो कोच बस में बैठे यात्रियों की जान उस वक़्त हलक में आ गई जब निजी ट्रेवल की वीडियो कोच बस, सीवरेज कार्य हो जाने के बाद उस पर डाली मिटटी में धंस गई। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। गनीमत रही की बस में बैठी सवारियों की जान माल बची रही। शायद कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जाता है की बस सेवाश्रम के पहले चल रहे सीवरेज कार्य होने के पश्चात मिट्टी में धंस गई। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्य के दौरान सीवरेज कार्य के बाद जल्दबाज़ी में मिटटी डालकर जैसे तैसे सड़क चालू कर दी गई।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है की यदि सड़क कम्प्लीट नहीं हुई तो सड़क को खोला क्यों गया ? यदि कोई हादसा होता और कोई जनहानि होती तो ज़िम्मेदार कौन होता ? हालाँकि बस चालक को भी ध्यान देना चाहिए था।
Photo Courtsey by Mahesh Gadhwal
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal