बांसवाड़ा, 21 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा आयोजित होने वाले नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव-2024 की घोषणा 19 दिसंबर को कर दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका)(कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि इसके अन्तर्गत जिले की कुशलगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष एवं वार्ड संख्या 17 में उपचुनाव सम्पन्न कराये जाने का तिथिवार कार्यक्रम तय कर लिया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार सदस्य पद के लिए 26 दिसंबर को लोक सूचना जारी करने की तिथि रहेगी वहीं 30 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से 3.00 बजे तक (28 एवं 29 दिसंबर को छोड़कर) नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतित तिथि रहेगी। इसी प्रकार 31 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की सवीक्षा, 02 जनवरी-2025 को अपरान्ह 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस लेने, 03 जनवरी-2025 को चुनाव चिन्हों का आवंटन तथा 09 जनवरी-2025 को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा तथा 10 जनवरी-2025 को प्रातः 9.00 बजे से मतगणना होगी।
इसी प्रकार अध्यक्ष पद के उपचुनाव अन्तर्गत 13 जनवरी-2025 को लोक सूचना जारी करने की तिथि रहेगी वहीं 14 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतित तिथि एवं समय, 15 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 16 जनवरी को अपरान्ह 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस लेने, 16 जनवरी को ही अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के तुरंत चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा और 20 जनवरी प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक मतदान तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही जिले की संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जो निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस संबंध में उन्होंने संबंधितों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी, सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने संबंधी विज्ञापन, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि नहीं लगाने और यदि लगाये हुए हैं तो उनको तत्काल हटाने, संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या अन्य मीडिया माध्यम से राजकीय कोष से सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसी भी उपलब्धि बाबत विज्ञापन एवं सत्ताधरी प्रवृति के समाचार प्रकाशित नहीं किये जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न विभागों के विकास कार्य जिसके कार्यादेश आचार संहिता के प्रभाव में आने से पूर्व ही जारी किए जा चुके हैं या जो विकास कार्य पूर्व से ही चल रहे हैं, वे सभी आचार संहिता से प्रभावित नहीं होंगे। निर्वाचन क्षेत्र में स्कीम, नए विकास कार्य एवं नये कार्यादेश आचार संहिता के लागू होने से पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दल, सभी अभ्यर्थी, सभी मतदाताओं, मीडिया एवं आमजन से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए दिए गये निर्देशों की पालना कर स्वयं को सुरक्षित रखें एवं आमजन को सुरक्षा प्रदान करते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराने में अपना योगदान प्रदान करें।
उपचुनाव कार्यक्रम अनुसार सम्पादित कराने प्रभारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका)(कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने उक्त उपचुनाव निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समय पर सम्पादित करने हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं, जो अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आदेशानुसार चुनाव संचालन प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अभिषेक गोयल को प्रभारी एवं व.अ. राहुल आचार्य को सहायक प्रभारी, मतदान दल गठन के लिए भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अभिषेक गोयल को प्रभारी एवं डीईओ (एनआईसी) हेमन्त मेहता व जिला शिक्षा अधिकारी मा. एवं प्रा. को सहायक प्रभारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद गोपाल लाल स्वर्णकार को प्रभारी व प्रधानाचार्य राउमावि बोरवट विमल चौबीसा को सहायक प्रभारी, ईवीएम प्रकोष्ठ के लिए कोषाधिकारी हितेष गौड को प्रभारी व सहायक कोषाधिकारी सुधाकर पावेल को सहायक प्रभारी, लेखा प्रकोष्ठ के लिए अति. कोषाधिकारी चर्चित मेहता को प्रभारी व एएओ-द्वितीय संजय नायक और वरिष्ठ अध्यापक सूरज मीणा को सहायक प्रभारी, पूल प्रकोष्ठ के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अभिषेक गोयल को प्रभारी व सहा. प्रशा. अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय दिनेश तेली को सहायक प्रभारी, स्टोर के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट-बांसवाड़ा को प्रभारी व तहसीलदार-बांसवाड़ा को हरि नारायण सोनी को सहायक प्रभारी, जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्ति हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) अभिषेक गोयल को प्रभारी व अति. प्रशा. अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट सुनिल जैन को सहायक प्रभारी, नियंत्रण कक्ष के लिए प्रशा. अधिकारी कमलेश जोशी को प्रभारी व सहा.प्रशा. अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट मुस्तफा को सहायक प्रभारी, सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिए उपनिदेशक सांख्यिकी फुलसिंह को प्रभारी व सांख्यिकी निरीक्षक अभय सिंह को सहायक प्रभारी तथा रसद/पी.ओ.एल. प्रकोष्ठ के लिए जिला रसद अधिकारी को प्रभारी और प्रवर्तन निरीक्षक को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका)(कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने एक अन्य आदेश जारी कर राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम, 1994 के नियम-9 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगरीय उपचुनाव-2024 अन्तर्गत नगरपालिका कुशलगढ़ के अध्यक्ष एवं वार्ड संख्या 17 के सदस्य के निर्वाचन हेतु उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कुशलगढ़ को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार कुशलगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal