उदयपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शहर में 6 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के पात्र वांछित अभ्यर्थियों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का कार्य किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बोर्ड बैठक हाल में निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मैराथन बैठक आयोजित की गई। यात्रा की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया एवं सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी पात्र वंचित अभ्यर्थी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से उन्हे लाभान्वित करना है।
शहर में इस यात्रा को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा शहरवासी योजनाओं का लाभ ले सके। इस कार्य हेतु उपायुक्त सुधांशु सिंह को प्रभारी अधिकारी और अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को भी विभिन्न कार्यों में प्रभारी नियुक्त किया गया है। यात्रा 6 फरवरी से प्रारंभ होगी जो 20 फरवरी तक जारी रहेगी।
6 फरवरी को यात्रा का प्रारंभ भूपालपुरा ग्राउंड और आरएमवी विद्यालय से किया जाएगा। इसी तरह अन्य दिन भी शहर के विभिन्न स्थान पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप प्रतिदिन सवेरे 10 बजे प्रारंभ हो कर सायं 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त राम प्रकाश ने शिविर में सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हो इस हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।
इन योजनाओं से होंगे लाभान्वित
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया की यात्रा के दौरान लगने वाले शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पी.एम.विश्वकर्मा, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनीधि आदि में पत्र वंचित शहरवासियों को लाभान्वित किया जाएगा इसी के साथ जो लाभान्वित हो चुके है उनसे प्रतिक्रिया और जानकारी प्राप्त की जाएगी।
शहर में यहां आयोजित होंगे शिविर
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ 6 फरवरी को भोपालपुरा ग्राउण्ड, पीडब्ल्यूडी गैराज परिसर से किया जाएगा, इसके बाद 7 फरवरी बुधवार को नीमच खेडा विद्यालय, साइफन चौराहा, 8 फरवरी गुरुवार को टेकरी चौराहा, शिव कॉलोनी हिरण मगरी से.6, 9 फरवरी शुक्रवार को मीरा कला मन्दिर पारस चौराहा, आवरी माता मन्दिर के बाहर, 12 फरवरी सोमवार को डोरे नगर, सूर्या नगर, 13 फरवरी मंगलवार को सवीना मजदुर चौराहा, शान्ति नगर कच्ची बस्ति, 14 फरवरी बुधवार को गोर्वधन विलास उच्च माध्यमिक विद्यालय और किशन पोल, 15 फरवरी को खेम पुरा चौराहा, बोहरा गणेश मन्दिर के पास, 19 फरवरी को ज्योति स्कुल सज्जनगढ मल्लाह तलाई, अम्बा माता मन्दिर के बाहर और अंतिम दिन 20 फरवरी को अशोक नगर हनुमान पार्क व टॉउन हॉल नगर निगम परिसर में अभियान का समापन किया जाएगा।
बैठक में अधिशाषी अभियंता शशिबाला सिंह, लखन लाल बैरवा, रितेश पाटीदार, जिला परियोजना अधिकारी शेल सिंह सोलंकी, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, सिराजुद्दीन, सत्यनारायण शर्मा सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal