केंद्र ने राजस्थान सहित 8 राज्यों को डेल्टा+ वैरिएंट के लिए किया अलर्ट

केंद्र ने राजस्थान सहित 8 राज्यों को डेल्टा+ वैरिएंट के लिए किया अलर्ट  

टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाने की जरूरत

 
delta plus variant
राज्यों या जिलों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलें, वहां भीड़ को रोकने और लोगों के मिलने-जुलने और आवाजाही पर नियंत्रण के लिए तत्काल जरूरी उपाय किए जाएं

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामलों ने फिर से केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के लिए अलर्ट किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस के लिए पूरी तैयारी करने को कहा है। इनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं। चिट्‌ठी में केंद्र ने कहा है कि कोरोना के इस वैरिएंट के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं।

ऐसे में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार और बढ़ाने की जरूरत है। जहां-जहां भी डेल्टा प्लस के केस मिलते हैं, वहां सख्त कंटेनमेंट के इंतजाम किए जाएं। इसमें कोताही न बरती जाए। केंद्र ने 10 जिलों में अलर्ट भी जारी किया है। आपको बता दे कि डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक केस बढ़कर 51 हो गए हैं। सरकार ने जिन जिलों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिले वहां के लिए गाइडलाइन जारी की है।

गाइडलाइन में सभी राज्यों को निर्देश दिए गए है कि जिन राज्यों या जिलों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलें, वहां भीड़ को रोकने और लोगों के मिलने-जुलने और आवाजाही पर नियंत्रण के लिए तत्काल जरूरी उपाय किए जाएं। जिन जिलों में डेल्टा प्लस के केस मिले हैं, वहां तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। पाबंदियों का सख्ती से पालन कराया जाए। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के पर्याप्त नमूने तत्काल भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक कंसोर्शिया (INSACOG) की प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं।

       

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal