टाउन हॉल में कोविड सैंपलिंग के समय में बदलाव

टाउन हॉल में कोविड सैंपलिंग के समय में बदलाव

अब सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी सैंपलिंग

 
covid testing
जहाँ मई माह में टाउन हॉल में प्रीतिदिन सैंपल कराने वालो की संख्या 500 लोगो के करीब थी वो अब घटकर 40 से 50 के करीब आ गई है। 

उदयपुर में कोविड-19 के लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से कोविड सैंपल कराने आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। जहाँ मई माह में टाउन हॉल में प्रीतिदिन सैंपल कराने वालो की संख्या 500 लोगो के करीब थी वो अब घटकर 40 से 50 के करीब आ गई है। 

लोगों की कम संख्या को देखते हुए विभाग ने टाउन हॉल में चल रही कोविड सैंपलिंग जिसमे 2 टीमो द्वारा सैंपलिंग की जा रही थी वहां अब एक टीम सैंपलिंग का कार्य करेगी एवं समय बदल कर सुबह 11:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक कर दिया है।

उपरोक्त व्यवस्था अस्थाई रूप से लागू की गई है अगर कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है या जांच हेतु लोगों का रुझान बढ़ता है तो टीमों की संख्या एवं समय दोनों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal