चेतक से बलीचा और सेक्टर 14 के रुट पर अब ऑटो में 10 रूपये ही देने होंगे


चेतक से बलीचा और सेक्टर 14 के रुट पर अब ऑटो में 10 रूपये ही देने होंगे

राहत: चेतक सर्कल से बलीचा व चेतक सर्कल से सेक्टर 14 रूट पर चलने वाले ऑटो चालकों का निर्णय

 
auto union

सवारियों से न्यूनतम किराया 20 की जगह 10 रूपए ही लेंगे

उदयपुर 8 दिसंबर 2021। उदयपुर में चेतक सर्कल से बलीचा व सेक्टर 14 मार्ग पर चलने वाले विक्रम एवं चैंपियन ऑट सीटर ऑटो चालकों ने बुधवार को बैठक कर लिए जा रहे न्यूनतम किराए 20 रूपए की जगह अब 10 रूपए लेने का निर्णय ले राहत दी है।

लाल झंडा ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष फ़िरोज़ अहमद की अध्यक्षता में सेक्टर 14 में ऑटो स्टेण्ड पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से चेतक सर्कल से बलीचा एवं चेतक सर्कल से सेक्टर 14 दोनों रूट पर चलने वाले ऑटो चालकों द्वारा 20 रूपए की जगह 10 रूपए ही सवारियों से लेने का निर्णय लिया गया। 

यूनियन उपाध्यक्ष भूप सिंह ने बताया कि बढते पेट्रोल डीजल के भाव एवं बढती महंगाई में ऑटो चालकों द्वारा लोन की किश्त निकालना एवं घर चलाना भी मुश्किल हो गया जिससे कई ऑटो चालकों को यह रोजगार छोडना पडा। भूप सिंह ने बताया कि इन हालात में इस रूट का ऑटो चालकों को अधिकतम 20 रुपए सवारी से लेने का निर्णय करना पडा था लेकिन अब सवारियों पर भी महंगाई की मार को देखते हुए ऑटो चालकों ने पुन: सवारी से किराया 10 रुपए ही करने का निर्णय लिया। 

बैठक में इकबाल खान, राजेंद्र खटीक, फारुख खान उर्फ छोटू, प्रकाश मीणा, प्रेम लोहार, रघुवीर सिंह, फिरोज खान, तनु खान, ललित सिंह झाला, हुकम सिंह, शेर सिंह देवडा, भूपेश नायक, रामलाल मेघवाल, दिनेश गमेती आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal