चौड़ा होगा चेतक सर्कल


चौड़ा होगा चेतक सर्कल

अब चेतक सर्कल का होगा कायाकल्प

 
Chetak Circle Widening Project in Udaipur to solve Traffic Woes

शहर विधायक ने महापौर निर्माण समिति अध्यक्ष के साथ किया दौरा, जल्द शुरू होगा कार्य

उदयपुर 21 नवंबर 2024 शहर में बढ़ रहे यातायात दबाव से हो रही समस्या को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा जल्द ही चेतक सर्किल को चौड़ा कर विकास कार्य प्रारंभ किया जाएगा, इसी को लेकर गुरुवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, निर्माण समिति अध्यक्ष सीए अशीष कोठारी ने निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ चेतक सर्कल क्षेत्र का निरीक्षण कर आपसी सहमति के साथ विकास कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि शहर में लगातार यातायात दबाव बढ़ रहा है। इसी दबाव को व्यवस्थित कर यातायात जाम जैसी समस्या दूर करने को लेकर नगर निगम द्वारा कवायद शुरू की गई है। प्रमुख स्थानों पर बोतल नेक खोलने के कार्य संपन्न होने के बाद अब चौराहे को चौड़ा करने हेतु विकास कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इसी कड़ी में शहर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टांक, निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी, मुकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता अखिलेश गोयल, रितेश पाटीदार, राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर आदि द्वारा के साथ चेतक सर्कल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।

शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि सर्कल पर हाथीपोल से फतहसागर जाने वाले मार्ग पर चेतक सर्कल के पहले बाई तरफ रोड 100 फीट के स्थान पर केवल 30 फीट का है। वहां पर कई ठेले वालों ने ठेले लगा रखे हैं, पुराने चार पहिया वाहन कई समय से वही रखे हुए हैं।

उन्हें वहां से हटवा कर सड़क मार्ग को चौड़ा किया जाएगा, साथ ही शिक्षा भवन चौराहे से पहाड़ी बस स्टैंड की तरफ जाने वाले कॉर्नर पर स्थित छोटे से उद्यान का कॉर्नर हटाकर वहां पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन आसानी से निकाल सके ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी। यहां पर गुरु गोविंद सिंह स्कूल भी स्थित है जिससे छुट्टी के समय हमेशा यातायात प्रभावित रहता है एवं विद्यार्थियों के साथ-साथ शहर वासियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह वहीं पास में रखे सरस केबिन को भी पीछे की तरफ शिफ्ट कर रोड को चौड़ा किया जाएगा।

विधायक जैन ने निर्देश देते हुए कहा कि पहाड़ी बस स्टैंड से महाराणा भूपाल चिकित्सालय जाने वाले मार्ग के कॉर्नर पर स्थित उद्यान में लगे खंभों को हटाकर रोड को चौड़ा किया जाए जिससे चिकित्सालय में जाने वाले वाहन आसानी से बिना किसी रूकावट के निकल सके।

शहरवासियों को नहीं हो असुविधा

निरीक्षण के दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने महापौर से कहा कि शहर में यातायात समस्या एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। पर्यटन नगरी होने के कारण हमें यातायात समस्या का निराकरण अति शीघ्र करना होगा। इसको लेकर हमें कड़े निर्णय भी लेने होंगे।

आपसी सहमति के साथ किया जाएगा विकास कार्य

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए अशीष कोठारी ने बताया कि चेतक सर्कल के विस्तारीकरण को लेकर गुरुवार को शहर विधायक ताराचंद जैन एवं महापौर गोविंद सिंह टांक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक जैन और महापौर टांक ने सर्कल पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत की ओर उन्हें आश्वस्त किया कि शहर में जितने भी विकास कार्य हुए है उसमें स्थानीय वासियों के सहयोग से संपन्न करवाए है।

शक्ति नगर बोतल नेक, फतेहपुरा चौराहा आदि कार्य इसके प्रमुख उदाहरण है। विधायक एवं महापौर ने सोहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत कर उपस्थित जनों से उदयपुर के विकास में योगदान हेतु सहयोग मांगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal