उदयपुर 14 जुलाई 2024। मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन व मैदाने कर्बला में शहीद हुए जानिसारों की याद में रविवार को छड़ियों का जुलूस निकाला गया।
बड़ा ताजिया कमेटी के शाहनवाज खान ने बताया कि मुहर्रम माह की 7 तारीख को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चमनपुरा स्थित जामा मस्जिद से सुबह 9.00 बजे छड़ियों का जुलूस शुरू होकर चेतक सर्कल, पहाड़ी बस स्टैंड, मीरा गर्ल्स कालेज, अलीपुरा, शास्त्री सर्कल, रेहमान कालोनी, देहली गेट, धोली बावड़ी, काली बावड़ी, धान मंडी, कोठियों की गवाड़ी, खेरादी वाला, सिंधी सरकार की हवेली, अंजुमन, भडभुजा घाटी, मोची वाडा, बड़ा बाजार, जगदीश चौक, नाव घाट, पांडुवाडी, चांदपोल, नागानगरी, कल्ले सात, महावत वाडी, काजीवाड़ा, दरखान वाडी, कारवाडी, सिलावट वाडी, हाथीपोल होते हुए चेतक सर्कल पलटन मस्जिद पर शाम 7 बजे सम्पन्न हुआ।
छड़ियों के जुलूस में मुस्लिम मोहल्ले की लगभग 14 छड़ियां एवं अलम शामिल होंगे। जुलूस के मार्ग पर सबीले सजाई जाएगी जहां पर शर्बत, खीर, पुलाव, हलवा आदि का तबर्रुक वितरित किए जाएंगे।
रात्रि बाद नमाज ईशा जश्ने शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन
इत्तेहाद फैजे हुसैन इंतजामिया कमेटी व अल नवाज नौजवान कमेटी धोली बावड़ी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जश्ने शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस मनाया जाएगा। सदर हाजी शकील खान ने बताया कि शहर के देहली गेट अंदर मोहल्ला धोली बावड़ी स्थित हुसैनी चौक में दो दिवसीय जश्ने शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज रात्रि बाद नमाज ईशा किया जाएगा जिसमें मुरादाबाद यूपी से खलीफाए हुजूर अमिने शरीअत मुफ्ती मोहम्मद हम्माद रजा कादरी बतौर मुख्य वक्ता व मौलाना डॉक्टर आसिफ रजा सैफी प्रतापगढ़ यूपी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। नातिया कलाम के लिए कोलकत्ता से शायरी इस्लाम फैजान रजा मुजाहिद शिरकत करेंगे। वही कल सुबह जश्ने सकीना मनाया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal