इमाम हुसैन की याद में छड़ियों का जुलुस निकाला


इमाम हुसैन की याद में छड़ियों का जुलुस निकाला

कल बोहरा समुदाय आशूरा मनाएगा 

 
imam hussain

उदयपुर 6 अगस्त 2022 ।  इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स. अ.) साहब के छोटे नवासे और हज़रत अली (अ.स.) के बेटे हजरत इमाम हुसैन (अ. स.) और उनके 72 जानिसार साथियों की शहादत की याद में आज जुलुस निकाला गया। जबकि कल बोहरा समाज यौम ए आशूरा मनाएगा। 

chadi

शनिवार को शहर की विभिन्न मस्जिदों से छड़ियों का जुलुस रवाना होकर अलीपुरा, रहमान कोलोनी, धोली बावड़ी, काली बावड़ी, सुरजपोल, सिन्धी सरकार की हवेली, खेरादीवाड़ा, कोठियों की गवाड़ी, अंजुमन, मोचीवाड़ा, बड़ा बाजार, घंटाघर, नावघाट, पाण्डुवाडी, नागानगरी, कल्लेसात, महावतवाड़ी, दरखानवाडी, काजीवाड़ा, कारवाड़ी, सिलावटवाड़ी, हाथीपोल होते हुए चेटक सर्कल स्थित पलटन की मस्जिद पर पहुंचा जहाँ से पुनः छड़ियां अपने-अपने गंतव्य स्थल पर रवाना हुई।

chadi julus

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal